Pakistan vs Afghanistan: यूएई में खेली जा रही त्रिकोणीय श्रृंखला के खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को 75 रनों से मात दी है। इस जीत के साथ Pakistan ने त्रिकोणीय सीरीज (tri-series ) का खिताब अपने नाम कर लिया। यह जीत एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से ठीक पहले मनोबल बढ़ाने का काम करेगी।
पाकिस्तान (Pakistan) के ऑलराउंड प्रदर्शन ने पूरी श्रृंखला में दबदबा बनाया, जिसका असर फाइनल में भी देखने को मिला जब अफगान टीम पूरे मैच में जूझती रही। पाकिस्तान के शीर्ष क्रम ने मजबूत बल्लेबाजी और अनुशासित गेंदबाजी से लय बनाई। अफगानिस्तान, अपनी जुझारू क्षमता के बावजूद, लक्ष्य से काफी पीछे रह गया।
मुश्किल शुरुआत के बाद संभला Pakistan
शारजाह (Sharjah) के पिच पर फाइनल में Pakistan ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में फहलहक फारूकी ने साहिबजादा फरहान को शून्य पर आउट किया। इसके बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) के स्पिनरों ने अच्छी पकड़ बनाते हुए पावरप्ले के अंतिम ओवर तक दबाव बढ़ाया, जिससे पहले छह ओवर में पाकिस्तान (Pakistan) 41 रन ही बना सकी।
मध्य के ओवरों में भी अफगान स्पिनरों खासकर राशिद खान (Rashid Khan) ने जोर लगाया और फखर ज़मान, सैम आयुब और हसन नवाज को चलता किया। विकेट के पतझड़ों के बीच इस collapse के बाद अविश्वसनीय रूप से दबाव बढ़ गया लेकिन कप्तान सलमान आगा और मोहम्मद नवाज ने अंत में संभल कर कुछ अहम रन जोड़े। नवाज ने 25 रन बनाए, जबकि फहीम अशरफ ने 15 रन का योगदान किया। कप्तान सलमान ने 27 रन की पारी खेली, जिसकी मदद से पाकिस्तान की टीम 8 विकेट के नुकसाने पर 141 रन का स्कोर खड़ा कर सकी।
ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir का लाडला है ये खिलाड़ी, लेकिन कप्तान सूर्या को नहीं पसंद, पूरे एशिया कप की प्लेइंग 11 से रखेंगे बाहर
मोहम्मद नवाज ने अफगान बल्लेबाजों को छकाया
142 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तानी टीम की पारी पूरी तरह तितर-बितर नजर आई। पाकिस्तान गेंदबाजों को जलवा इस कदर रहा कि सिर्फ दो अफगान बल्लेबाज दहाई के आकड़े को छू सके। सैदकुल्लाह अटल और कप्तान राशिद खान ने क्रमशः 13 और 17 रन की जूझारू पारी खेली। अफगानिस्तान की पूरी टीम 16 ओवर में 66 रन पर सिमट गई।
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज ने सबसे अधिक पांच विकेट चटकाए। नवाज को अविश्वसनीय आंकड़े 5/19 को प्राप्त करने के दौरान हैट-ट्रिक भी मिली, जिसमें ईब्राहिम ज़ादरान, दरवेश रसूली और करिम जनात का विकेश शामिल रहा।
इसके अलावा, शहीन अफ़रीदी ने तेज गेंदबाज़ी की धमाल करते हुए पहला ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट लिया, वहीं अब्रार अहमद और सुफ़ियान मुकीम ने क्रमशः दो-दो विकेट लेकर अफगानिस्तान को पूरी तरह नियंत्रण में रखा।
आंकड़ों में फाइनल मैच
पाकिस्तान (Pakistan) की जीत के अलावा भी इस मैच में दो अहम घटनाएं हुई। एक थी अफगानिस्तान की लो-स्कोरिंग और दूसरा था मोहम्मद नवाज का पांच विकेट लेना। अगर अफगानिस्तान की बात करें तो वो 10 रन से अपने न्यूनमत स्कोर ( 56 रन वर्सेज दक्षिण अफ्रीका) से चूक गया। इस तरह उसने टी20 क्रिकेट में अपना दूसरा न्यूनतम स्कोर 66 रन बनाया। इससे पहले अफगानिस्तान ने 72 रन बांग्लादेश (2014 में) के खिलाफ और दो बार 80 रन क्रमशः दक्षिण अफ्रीका (2010 में) और इंग्लैंड (2012 में) के खिलाफ बनाया था।
वहीं, मैच में पांच विकेट लेने वाले मोहम्मद नवाज से पहले भी कई पाकिस्तानी गेंदबाजों ने यह कारनामा किया है। इनमें उमर गुल के नाम दो बार यह करिश्मा दर्ज है। गुल ने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ और फिर 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पाइफर जड़ा था। संयोग ही है कि दोनों ही बार गुल ने मात्र 6 रन खर्चते हुए 5 विकेट चटकाए थे।
जबकि इमाद वसीम ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5/14, हसन अली ने बांग्लादेश के खिलाफ 2025 में ही 30/5 का कारनामा दर्जा कराया था। हालांकि पाकिस्तान के लिए 5 विकेट लेने वाला सबसे बेहतर आंकड़ा सूफिया मुकीम के नाम है, जिसने 2024 में 3 रन देते हुए 5 विकेट झटके थे।
ये भी पढ़ें- ‘Champions Trophy की जीत मेरे करियर का सबसे हसीन पल, क्योंकि…..’ :Shreyas Iyer