Pakistan : 22 अप्रैल के दिन देश में एक ऐसी भयावक घटना हुई जिसने सभी को झिंझोर कर रख दिया. कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने घूमने गए पर्यटकों को निशाना बनाया, आतंकियों ने पर्यटकों को गोलियों से भून दिया. इन सब की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन ने ली. वहीँ इस बड़े हादसे के बाद भारत में पाकिस्तान का कड़ा विरोध हुआ.
वहीँ अब भारत के साथ विदेशों में भी पाकिस्तान का जम कर विरोध हो रहा है. कई देश अब पाकिस्तान के साथ रिश्ता बना कर नहीं रखना चाहते हैं. वहीँ अब एक देश ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों का अपने देश में आना ही बैन कर दिया है.
मलेशिया ने दिखाया बाहर का रास्ता
पाकिस्तान की नापाक हरकतों से सभी देश अच्छे से वाकिफ है. न तो ये देश किसी का दोस्त बन कर रह सकता और न अच्छे रिश्ते निभा सकता है. वहीँ पाकिस्तान की हालत सभी को पता है. आर्थिक तंगी से लेकर सबकुछ वहां देखने को मिल रहा है. वहीँ अब इसी बीच मलेशिया ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. मलेशिया ने पाकिस्तान की हॉकी टीम को मलेशिया आने पर बैन लगा दिया है. दरअसल मलेशिया में सुल्तान अजलान शाह कप होने वाला है. इससे मलेशिया ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है.
Some news on state of #Pakistan Hockey.
The Malaysian Hockey Federation won’t invite @HockeyTeamPK for this year’s Sultan Azlan Shah Cup on allegations of non-clearance of dues to the tune of USD 11,000 approx (2.8 million Pak rupee) for accommodation, transportation of players…— Kushan Sarkar (@kushansarkar) April 25, 2025
ये भी पढ़ें : KKR vs PBKS, DREAM 11 TEAM HINDI: अगर जीतने हैं आपकों भी 4 करोड़ रूपये, तो कर लीजिये इन 11 खिलाड़ियों का चयन
मलेशिया ने क्यों दिखाया बाहर का रास्ता
मलेशिया ने पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका देते हुए सुल्तान अजलान शाह कप से बाहर कर दिया है. दरअसल मलेशियाई हॉकी महासंघ इस साल के सुल्तान अजलान शाह कप के लिए पाकिस्तान की हॉकी टीम को आमंत्रित नहीं करेगा. पाकिस्तान पर सुल्तान जोहोर कप के 2023 संस्करण के दौरान खिलाड़ियों के रहने उनके परिवार के रहने आवाजाही के लगभग 11,000 अमेरिकी डॉलर यानी के 2.8 मिलियन पाकिस्तानी रुपये का बकाया नहीं चुकाने का आरोप है, इस आरोप के साथ ही मलेशिया ने पाकिस्तान पर बड़ा एक्शन लिया है.
ये भी पढ़ें : CSK के रसूख को इन 3 टीमों ने किया तबाह, घर में घुसकर तोड़ा एक-एक रिकॉर्ड, 18 साल में SRH पहली बार रच पाई ये असंभ इतिहास