Pakistan faced the biggest humiliation in The Hundred League, these 50 Pakistani cricketers including Babar-Rizwan remained unsold

पाकिस्तान टीम और पाकिस्तानी खिलाड़ियों की हमेशा से बेइज्जती होते रहती है। चूंकि इनकी हरकतें ही कुछ ऐसी होती हैं। कभी यह टीम फील्डिंग की वजह से तो कभी अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए मजाक का पात्र बनती है।

वैसे तो इनके लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन हाल-फिलहाल में इनकी जिस तरह की बेइज्जती हुई है उसे ये सालों तक नहीं भूल सकेंगे। यह बेइज्जती द हंड्रेड लीग में सभी खिलाड़ियों के अनसोल्ड होने की वजह से हुई है।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों की हुई सबसे बड़ी बेइज्जती

pakistan cricket team

दरअसल, द हंड्रेड लीग के लिए करीब 50 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने रजिस्टर कराया था, जिसमें से 45 पुरुष खिलाड़ी और 5 महिला खिलाड़ी शामिल थे। मगर इनमें से कोई भी द हंड्रेड लीग में नहीं पिक किया गया है। यह सभी खिलाड़ी अनसोल्ड रहे हैं और इस वजह से इनका काफी ज्यादा मजाक बन रहा है। आखिर बने भी क्यों न, क्योंकि उनकी टीम के खिलाड़ी और उनके देश के फैंस अपने खिलाड़ियों को दुनिया में सबसे बेहतरीन बताते हैं।

यह खिलाड़ी थे शामिल

जानकारी के अनुसार द हंड्रेड लीग में पाकिस्तान के कई स्टार खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया था। जानकारी के अनुसार इसमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहिद अफरीदी, हेरिस रउफ और शादाब खान जैसे कई खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया था। मगर कोई भी नहीं बिक सका है। इसका कारण इन खिलाड़ियों का फ्लॉप प्रदर्शन माना जा रहा है।

अगस्त में शुरू होगा टूर्नामेंट

इंग्लैंड में आयोजित होने वाले द हंड्रेड लीग का आगामी सीजन अगस्त के महीने में शुरू होने जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अगस्त से होने जा रही है। वहीं इसका फाइनल 31 अगस्त को खेला जाएगा। तो ऐसे में देखना होगा कि इस बार का द हंड्रेड लीग कौनसी टीम जीतेगी। लास्ट सीजन द हंड्रेड लीग को जीतने वाली टीम ओवल इनविंसिबल्स रही थी। ओवल इनविंसिबल्स ने 2024 के फाइनल मैच में साउथर्न ब्रेव को हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया था।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहता गंभीर का लाडला, बोला ‘मैं सिर्फ वनडे और IPL के लिए बना….’