Pakistan: भारत- पाकिस्तान (IND- PAK) के तनाव के बाद अब क्रिकेट जगत में एक फिर क्रिकेट की सौगाद शुरू होने वाली है लेकिन इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका लगा है. रिपोर्ट्स की मानें तो भारत से युद्ध लड़ने के बाद अब इस क्रिकेटिंग नेशन ने तय कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तान (Pakistan) का दौरा करने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद अब क्रिकेट जगत में चारों तरह यह चर्चा है कि पाकिस्तान सरकार के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भी भारत से जंग लड़ने का खामियाज़ा भुगतना पड़ रहा है.
बांग्लादेश को करना था पाकिस्तान का दौरा
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने 25 मई से शुरू होने वाले पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए अब तक किसी भी टीम स्क्वॉड का चयन नहीं किया है. इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार अब बांग्लादेश की टीम युद्ध जैसी परिस्थिति में पाकिस्तान का दौरा करने से कतरा रही है. जिस कारण से अब ऐसा माना जा रहा है कि भारत (INDIA) से युद्ध लड़ने का खामियाजा अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भी भुगतना पड़ेगा.
यह भी पढ़े: इंग्लैंड दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, बोर्ड ने नए नवेले कप्तान को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
बांग्लादेश टीम करेगी UAE का दौरा
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तय शेड्यूल के अनुसार अब बांग्लादेश की टीम मई महीने में UAE के खिलाफ 2 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. जिसके लिए सलेक्शन कमेटी जल्द ही एक 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है.
BCB ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के तहत उठाया कदम
मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने पाकिस्तान के दौरे पर न जाने के फैसला अपने देश के खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया है. ऐसे में अब PCB इस समय बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के संपर्क में है कि वो अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान के दौरे पर जाने के लिए ताजी करे.