Kohli: विराट कोहली (Kohli) और रोहित शर्मा इस दशक के दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज है. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को बहुत से मैच जिताए है. यही नहीं उन्होंने टीम इंडिया को आईसीसी टूर्नामेंट भी जिताये है. इन दोनों ने लगभग एक दशक से भी ज्यादा गेंदबाजों को डॉमिनेट किया है. दुनिया के बाकी मुल्क भी विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह अपनी टीम में ऐसे बल्लेबाज चाहते है लेकिन उनके जैसे खिलाड़ी एक दिन में नहीं बन जाते है.
हालाँकि अब पाकिस्तान को उनके जैसे खिलाड़ी मिल गए है जो कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह धुआंधार बल्लेबाजी कर सकते है. तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं वो पाकिस्तान बल्लेबाज जो रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह खेल सकता है.
हसन नवाज ने लगाया न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शतक
आपको बता दें कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के नए नवेले ओपनिंग बल्लेबाज हसन नवाज है. हसन नवाज ने हाल ही में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया है और उसमें डेब्यू करते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है.
हसन नवाज ने इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते न सिर्फ शतक लगाया है बल्कि अपनी टीम को मैच भी जिताया है. हसन का इस मैच में स्ट्राइक रेट 233.33 का था. हसन के शतक की अहमियत इस बात से समझी जा सकती हैं कि उनका ये शतक पाकिस्तान के लिए लगाया गया टी20 में सबसे तेज शतक है.
पाकिस्तान ने हसन के शतक के चलते दर्ज की जीत
पाकिस्तान ने तीसरे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पाकिस्तान की शुरुआत तो अच्छी रही थी लेकिन उसके बाद पाकिस्तान का काल बन चुके मार्क चैपमैन ने एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ अपनी अच्छी फॉर्म बरक़रार रखते हुए 94 रन बनाये जिसके चलते न्यूज़ीलैंड की टीम 204 रन बनाने में सफल हुई थी.
इस मैच में पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाजों ने कोई गलती नहीं की. हसन और हैरिस ने पाकिस्तान को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाते हुए 74 रन पॉवरप्ले में भी बना दिए थे और उसके बाद बचा हुआ काम हसन और कप्ताइं सलमान अली आघा ने पूरा कर दिया था. पाकिस्तान ने ये मैच 24 गेंद और 9 विकेट रहते जीत लिया था.
ऐसा हैं हसन का करियर
वहीँ अगर हसन का अंतराष्ट्रीय करियर देखा जाए, तो उन्होंने 3 टी20 मैचों में 52.50 की औसत और 210.00 के स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाये है.
Also Read: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 8 साल बाद वापसी करेगा ये धाकड़ बल्लेबाज, विराट को आज तक समझता अपना दुश्मन