Posted inक्रिकेट न्यूज़

पाकिस्तान की पांचों उँगलियाँ घी में, चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल होते ही मिली एक और ICC टूर्नामेंट की मेजबानी

Champions Trophy

Champions Trophy: ICC ने हाल ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए हाइब्रिड मॉडल को तय कर दिया है. जिसके बाद कई क्रिकेट समर्थकों को लग रहा है कि इससे पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के हाइब्रिड मॉडल में होने से पाकिस्तान को भारी मुनाफा होने वाला है. मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार ICC जल्द ही पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद एक और ICC टूर्नामेंट में होस्टिंग की जिम्मेदारी प्रदान कर सकती है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तय हुआ हाइब्रिड मॉडल

Champions Trophy

जब से पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी मिली थी तब से ही भारतीय टीम के पाकिस्तान न जाने की खबरें आ रही थी. ऐसे में अब जब ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को तय कर दिया है. इसके बाद साफ़ हो गया है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने मुकाबले पाकिस्तान में नहीं बल्कि किसी दूसरे देश में खेलेगी.

पाकिस्तान को मिल सकती है एक और ICC इवेंट की मेजबानी

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के बाद ICC 2027 से 2031 के साइकिल के दौरान होने वाले एक महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भी पाकिस्तान को प्रदान कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप 2028 (Women’s T20 World Cup 2028) की मेजबानी पाकिस्तान को प्रदान कर सकती है.

इन दो देशों में एक हाइब्रिड मॉडल में मिल सकती है मेजबानी की जिम्मेदारी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में होने वाला है. ऐसे में मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक ICC ने दूसरे देश के नाम का औपचारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है. जिस कारण से इस समय सुर्ख़ियों में दुबई और श्रीलंका का नाम सामने आ रहा है. ऐसे में अब देखने लायक बात होगी कि चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल में भारतीय टीम अपने मुकाबले किस देश में खेलती है?

यह भी पढ़े: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का करियर खा गए जसप्रीत बुमराह, मेलबर्न टेस्ट से बाहर होना तय

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!