Pakistan: टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND VS PAK) के बीच में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने विराट कोहली के मास्टरक्लास की मदद से मुकाबला 6 विकेटों से अपने नाम किया.
वहीं अब चैंपियंस ट्रॉफी के पहले दो मुकाबले में हार का सामना करने के बाद पाकिस्तान की टीम इस समय भी पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है. वहीं अब ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने के बावजूद टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया है.
पाकिस्तान की टीम के लिए लगभग बंद हुए सेमीफाइनल के रास्ते
पहले न्यूजीलैंड और उसके बाद टीम इंडिया (Team India) से हारने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के पहले दो मुकाबले के बाद भी पाकिस्तान के पास एक भी अंक मौजूद नहीं है. वहीं अब टूर्नामेंट का आखिरी ग्रुप स्टेज उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में खेलना है. अगर पाकिस्तान की टीम उस मुकाबले में जीत भी अर्जित कर लेती है तो उन्हें उम्मीद करनी होगी है कि बांग्लादेश की टीम पहले न्यूजीलैंड को मात दे और उसके बाद 2 मार्च को टीम इंडिया भी न्यूजीलैंड को शिकस्त दे. अगर ऐसा होगा तो फिर कहीं नेट रन रेट के आधार पर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी.
27 फरवरी को बांग्लादेश से है पाकिस्तान का मुकाबला
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पाकिस्तान (Pakistan) को अब अपना आखिरी ग्रुप स्टेज का मुकाबला 27 फरवरी को बांग्लादेश से रावलपिंडी में खेलना है. अगर बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड से 24 फरवरी को होने वाले मुकाबले में हार जाती है तो उसके बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों के लिए बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला मुकाबला उनके इस टूर्नामेंट का आखिरी मैच होगा. जिसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी बीच टूर्नामेंट में अपने- अपने घर वापिस लौट जाएंगे.