Fakhar Zaman: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए अब तक 6 टीमों ने 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. वहीं दूसरी भारतीय टीम आज (18 जनवरी) को औपचारिक तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर देगी.
इसी बीच पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज फखर ज़मान (Fakhar Zaman) ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम और उनके स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ियों पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि हमें बुमराह (Jasprit Bumrah) नहीं बल्कि इन 3 भारतीय खिलाड़ियों से खतरा है. अगर आप भी जानना चाहते है कि फखर ज़मान ने किन 3 भारतीय खिलाड़ियों से डरने की बात कही है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.
फखर ज़मान ने हाल ही में भारतीय खिलाड़ियों को लेकर की बड़ी बात
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज फखर ज़मान (Fakhar Zaman) हाल ही में IL T20 में डेजर्ट वाईपर्स के लिए खेल रहे है. डेजर्ट वाईपर्स के लिए खेलते हुए फखर ज़मान ने हाल के समय में शानदार प्रदर्शन किया है. इसी टूर्नामेंट के दौरान हुए एक इंटरव्यू ने फखर ज़मान ने कहा कि ” रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या तीन ऐसे खिलाड़ी है जो इस समय टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर है”
Fakhar Zaman said, “Rohit Sharma, Virat Kohli and Hardik Pandya are the biggest threat to Pakistan in the Champions Trophy”. (Vibhu Bhola). pic.twitter.com/5YErTX6YfF
— Sudhanshu kr@csk (@Sudhanshuk31954) January 17, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में हो सकता है फखर ज़मान का सिलेक्शन
फखर ज़मान (Fakhar Zaman) जो पाकिस्तान के लिए पिछले कई वर्षों से वाइट बॉल फॉर्मेट में पाकिस्तान (Pakistan) के सबसे मैच विनर साबित हुए है लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में फखर को हाल के समय में पाकिस्तान के लिए वनडे फॉर्मेट में शामिल नहीं किया है लेकिन सैम अयूब (Saim Ayub) के चोटिल होने और अब्दुल्लाह शफ़ीक़ के खराब फॉर्म को देखते हुए सेलेक्शन कमेटी एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फखर ज़मान को पाकिस्तान की वनडे टीम में शामिल होने का मौका दे सकती है.
ILT20 में हाल ही में खेली है शानदार पारी
इंटरनेशनल लीग टी-20 में एमआई एमिरेट्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच हुए मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) के दिग्गज बल्लेबाज फखर ज़मान (Fakhar Zaman) ने दुबई के स्लो और लौ कंडीशन में 52 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 67 रनों की पारी खेली थी. जिसके बाद फखर ज़मान के चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में चुने जाने की खबर तय ही मानी जा रही है.