Posted inक्रिकेट न्यूज़

अंतिम ODI भी बुरी तरह हारा पाकिस्तान, 30 रन पर 8 बल्लेबाज OUT, 3-0 से जीता न्यूजीलैंड

Pakistan

Pakistan की टीम का हाल इस वक्त ऐसा है कि टीम एक मुकाबले जीतने के लिए तरस रही है. हाल ही में टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर गई हुई है. इस दौरे पर पाकिस्तान टीम ने पहले टी20 सीरीज को गवाया वहीं अब टीम ने ODI में भी बेज़्ज़ती हासिल की है. पाकिस्तान की टीम ने एक और सीरीज को गवा दिया है. टीम पहले से ही न्यूजीलैंड से दो मुकाबले हार चुकी थी और आज आखिरी मुकाबला भी टीम ने गवा दिया. न्यूजीलैंड की टीम ने टी20 की तरह इस सीरीज को भी अपने नाम कर लिया. आइए जानते हैं कैसा रहा मैच का हाल.

Pakistan को मिली हार

Pakistan

पाकिस्तान (Pakistan) और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी एकदिवसीय मुकाबला महज़ 42 ओवर का हुआ दरअसल वेट आउटफील्ड के कारण ये फैसला लिया गया था. पहले बल्लेबाजी करने आई न्यूजीलैंड की टीम ने धांसू पारी खेली. 42 ओवर में टीम ने 8 विकेट गवा कर 264 रन बना दिए थे. न्यूजीलैंड की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज राइज़ मारिउ ने शानदार 58 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान ने भी इस मुकाबले में धाकड़ पारी खेली.

कप्तान ने खेली शानदार पारी

कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने छठे नंबर पर आकर तूफानी पारी खेली. ब्रेसवेल ने 40 गेंदों में 147.50 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1 चौके और 6 छक्कों की मदद से 59 रन जड़ दिए थे. वहीं पाकिस्तान की ओर से आकिफ जावेद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेज चटकाए. हालांकि टीम को कुछ खास फायदा इसका पहुंच नहीं पाया.

बेन सियर्स ने लिए 5 विकेट

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम प्रेशर में नजर आई. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम भले ही कोशिश करते दिखे लेकिन कुछ खास कर नहीं पाए. बाबर ने 58 गेंदों में 50 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्के लगाए. बाबर के अलावा रिजवान भी कोशिश करते दिखे लेकिन कुछ कर नहीं पाए.

रिजवान महज़ 37 रन बना कर ही आउट हो गए. न्यूजीलैंड की और से बेन सियर्स ने शानदार 5 विकेट चटकाए. पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में 221 रनों पर ही सिमट गई. न्यूजीलैंड ने 43 रनों से ये मुकाबला अपने नाम किया, और सीरीज को भी 3-0 से जीत लिया.

ये भी पढ़ें: गुजरात के खिलाफ काव्या मारन ने चली तगड़ी चाल, 3 खूंखार खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन में एंट्री! अब नहीं मिलेगी हार

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!