ZIM VS PAK

ZIM VS PAK: पाकिस्तान की टीम इस समय कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की अगुवाई में ज़िम्बाब्वे के दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही है. आज (24 नवंबर) को ज़िम्बाब्वे और पाकिस्तान (ZIM VS PAK) के बीच में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया.

ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe) की टीम की बात करें तो उन्होंने भी अपनी B ग्रेड की टीम को मैदान पर उतारा था लेकिन उसके बावजूद पाकिस्तान की टीम को ज़िम्बाब्वे के हाथों 80 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं उससे भी दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान की टीम को इस वनडे मुकाबले में मात देने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) के ही एक खिलाड़ी ने ज़िम्बाब्वे के लिए अहम भूमिका निभाई.

Advertisment
Advertisment

DLS मेथड के तहत ज़िम्बाब्वे ने 80 रनों से जीता मुकाबला

ZIM VS PAK

ज़िम्बाब्वे और पाकिस्तान (ZIM VS PAK) के बीच में पहला मुकाबला खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ज़िम्बाब्वे की टीम ने 40.2 ओवर में ,महज 205 रन ही बनाए लेकिन उसके बाद जब पाकिस्तान (Pakistan) की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम ने 21 ओवर के अंदर अपने 60 रन बनाने में 6 विकेट खो दिए थे. उसके बाद मुकाबले में बारिश हुई और अंत में DLS मेथड के तहत ज़िम्बाब्वे की B टीम ने पाकिस्तान को 80 रनों से मात दी.

पाकिस्तानी खिलाड़ी ही बने अपनी देश की टीम के लिए विभीषण

पाकिस्तान (Pakistan) में जन्मे ज़िम्बाब्वे के दिग्गज ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने पहले वनडे मुकाबले में रजा ने बल्लेबाजी से टीम के लिए 39 रनों का अहम योग्यदान दिया वहीं गेंदबाजी के दौरान सिकंदर रजा ने 2 विकेट झटके थे. जिस कारण से सिकंदर रजा के इस मैन ऑफ द मैच प्रदर्शन के बाद उन्हें पाकिस्तान की टीम के लिए विभीषण माना जा रहा है.

26 नवंबर को होगा वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला

ज़िम्बाब्वे और पाकिस्तान (ZIM VS PAK) के बीच में वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 नवंबर को खेला जाएगा. 26 नवंबर को दूसरे वनडे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन करके वनडे सीरीज को 1-1 के स्कोर लाइन पर लाना चाहेगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो यह पाकिस्तान की टीम की ज़िम्बाब्वे सरजमीं पर शर्मनाक सीरीज हार साबित हो सकती है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: IPL 2025 ऑक्शन के बीच ही चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान-उपकप्तान का भी ऐलान, धोनी ने अपने इन 2 चहेतों को सौंपी जिम्मेदारी