आईपीएल 2025 (IPL 2025): आईपीएल 2025 (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब में हुआ था इस आईपीएल ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया गया जबकि कुछ बड़े खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी है और वो इस बार के ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए है. हालाँकि उनकी किस्मत अब चमक गई है और वो अब भारत के पडोसी मुल्क पाकिस्तान में टी20 लीग में खेलते हुए नजर आएंगे. पाकिस्तान ने उन अनसोल्ड खिलाड़ियों को अपने ड्राफ्ट में शामिल किया था और अब वो पीएसएल में खेलेंगे.
IPL 2025 में अन्सोल्ड रहे वार्नर, विलियम्सन खेलेंगे पीएसएल
आपको बात दें कि इन खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर, सीन अबॉट, न्यूज़ीलैंड के केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल और अन्य खिलाड़ी भी शामिल है. पीएसएल में सबस पहले डेरिल मिचेल का नाम ड्राफ्रट में आया था और उन्हें प्लैटिनम प्लेयर के रूप में लाहौर कलंदर्स ने लिया था.
जबकि डेविड वार्नर को कराची किंग्स ने लिया है वहीँ केन विल्लियम्सन को भी कराची किंग्स ने लिया है. डेविड वार्नर इस बार के आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे जो कि काफी हैरानी भरा फैसला था. वो अभी भी दुनिया भर की लीग क्रिकेट खेल रहे है. उन्होंने सिर्फ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है.
आईपीएल के साथ ही शुरू होगा पीएसएल
न्यूज़ीलैंड के युवा ताबड़तोड़ बल्लेबाज फिन एलन और उनके साथी मार्क चैपमैन को इस बार क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने लिया है. इस बार पीएसएल की शुरुआत अप्रैल 2025 में होगी और इसका फाइनल मई में खेला जायेगा। इस बार पीएसएल आईपीएल के समय में हो रहा है जिसकी वजह से इसकी विएवरशिप में कमी दखने को मिल सकती है.
वहीँ जिन खिलाडियों को आईपीएल 2025 में खेलने का मौका नहीं मिला है वो पीएसएल में खेलकर अपनी छाप छोड़ सकते है. पीएसएल का ड्राफ्रट इस बार लाहौर में हुआ था और ये लगभग 7 घंटे तक चला था. जिसमें कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी पहली बार बड़े अंतराष्ट्रीय सितारों के साथ खेलने का मौका मिलेगा और वो अपने खेल को और सुधार सकते है.
खिलाड़ी PSL टीम
सिकंदर रजा लाहौर कलंदर्स
डेविड वार्नर कराची किंग्स
केन विलियमसन कराची किंग्स
फिन एलन क्वेटा ग्लैडिएटर्स
मार्क चैपमैन क्वेटा ग्लैडिएटर्स
अकील होसेन क्वेटा ग्लैडिएटर्स
सैम बिलिंग्स लाहौर कलंदर्स
काइल जैमीसन क्वेटा ग्लैडिएटर्स
सीन एबॉट क्वेटा ग्लैडिएटर्स
माइकल ब्रेसवेल मुल्तान सुल्तान
जोश लिटिल मुल्तान सुल्तान
जॉनसन चार्ल्स मुल्तान सुल्तान
मैथ्यू शॉर्ट इस्लामाबाद यूनाइटेड
जेसन होल्डर इस्लामाबाद यूनाइटेड
रिले मेरेडिथ इस्लामाबाद यूनाइटेड
वान डेर डुसेन इस्लामाबाद यूनाइटेड
क्रिस जॉर्डन मुल्तान सुल्तान