Pakistan resorted to its petty acts, insulted the Indian tricolour in its country, video goes viral

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को होस्ट करने की जिम्मेदारी पाकिस्तान को सौंपी गई है। इस वजह से इस टूर्नामेंट में सभी टीमें पाकिस्तान के स्टेडियम में खेलते दिखाई दे रही हैं। हालांकि टीम इंडिया के मैच दुबई में हो रहे हैं। लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान की ओछी हरकत साफ तौर पर देखी जा सकती है और इस हरकत की वजह से फैंस काफी ज्यादा नाराज हैं।

पाकिस्तान ने की ओछी हरकत

india flag in pakistan

दरअसल, इस समय चैंपियन ट्रॉफी 2025 के एक मैच का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जोकि पाकिस्तान का है। वायरल वीडियो में एक फैन भारतीय झंडे के साथ दिखाई दे रहा है। लेकिन उसके झंडे के साथ दीखते ही वहां की मैनेजमेन्ट ने उसे स्टेडियम से बाहर का रास्ता दिखा दिया और इसे देख सभी लोग काफी ज्यादा नाराज हैं।

फैंस दे रहे हैं अजीब-अजीब रिएक्शन

जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। तब से फैंस लगातार कई तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं। फैंस को पाकिस्तान की यह हरकत बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है। उनका कहना है कि अगर कोई फैन किसी टीम को सपोर्ट करता है तो वह उसका झंडा लेकर जा सकता है इसमें कोई गलत बात नहीं है। लेकिन उसे ऐसे स्टेडियम से कॉलर पकड़कर बाहर करना बिल्कुल भी सही नहीं है।

बता दें कि इस वायरल वीडियो पर कई क्रिकेटर्स में भी अपना रिएक्शन दिया है। हाल ही में अपने एक वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा है कि दोनों देशों के बीच बिल्कुल भी सही रिश्ता नहीं है। इस वजह से ऐसा होना लाजमी है।

भारत ने लिया हार का बदला

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुए भारत-पाकिस्तान मुकाबले की बात करें तो यह 23 फरवरी को खेला गया था, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने बड़े आसानी से पाकिस्तान टीम को मात दे दी थी। पाकिस्तानी टीम को हराकर टीम इंडिया ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की रेस से बाहर करने के साथ ही साथ 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया।

यह भी पढ़ें:6,6,6,6,4,4,4 ….. 49 चौके, 4 छक्के, पृथ्वी शॉ मुंबई के लिए रणजी में बल्ले से लाए तूफान, खेल डाली इतिहास की सबसे बड़ी पारी