PAKISTAN: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्ता टीम (PAKISTAN TEAM) अब न्यूजीलैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, न्यूजीलैंड ने पहले ही सीरीज के 2 मैच में मेहमान टीम को मात दी। आज का मैच न्यूजीलैंड के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।
किवी टीम अगर आज का मैच जीतने में कामयाब हो जाती है तो सीरीज पर न्यूजीलैंड का कब्जा हो जाएगा। लेकिन आज हम पाकिस्तान के एक ऐसे मैच के बारे में बात करने वाले हैं जिसमें टीम ने मैच को रोचक अंदाज में महज 1 एक रन से अपने नाम किया।
1 रन से किया मैच पर कब्जा
दरअसल हम यहां पाकिस्तान (PAKISTAN) के एक घरेलू टी20 लीग की बात कर रहे हैं जिसमें पाकिस्तान की एक घरेलू टीम लाहौर लॉयंस ने रोमांच मैच को अंत में एक रन से अपने नाम किया।
बता दें यह मैच साल 2006 में लाहौर लॉयंस और ऐबटाबाद राइनोस के बीच खेला गया था। यह मैच अंत तक काफी रोमांचक बना हुआ था। मैच में लाहौर लॉयंस के गेंदबाजों ने अंत में अपना कमाल दिखाते हुए मैच को अपने पक्ष में किया।
जानिए क्या था मैच का हाल?
बता दें साल 2006 में खेले गए पाक के एक घरेलू टी20 लीग में पाकिस्तान की लाहौर लॉयंस और ऐबटाबाद राइनोस की टीम आमने सामने थी। ऐबटाबाद राइनोस ने पहले टॉस जीतकर लाहौर की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर की टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऐबटाबाद राइनोस की टीम 20 ओवर में 7 के नुकसान पर 162 रन बना सकी। राइनोस को महज एक रन के कारण मुकाबले में हार का समाना करना पड़ा।
न्यूजीलैंड पर दौरे पर है PAKISTAN TEAM
पाकिस्तान की टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के दौरे पर है। बता दें दोनों टीम मौजूदा समय में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही हैं जिसमें किवी 2-0 से आगे चल रही है। वहीं पाक अपनी पहली जीत के लिए तीसरे मैच में पूरे फॉर्म में नजर आ रही है। बता दें तीसरे मैच में 47 गेंदों में 57 रनों की जरूरत है। इस सीरीज के तुरंत बाद दोनों टीमों को 29 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भिड़ना है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6..’ IPL 2025 से पहले अभिषेक शर्मा ने मचाया कोहराम, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए तोड़े बल्ले और कांच