Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, लंबे समय बाद 3 स्टार खिलाड़ियों की वापसी

अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, लंबे समय बाद 3 स्टार खिलाड़ियों की वापसी

Squad Annouced For Africa T20 Series: दक्षिण अफ्रीका की टीम को अगले महीने भारत दौरे पर आना है। इस दौरे के अंतर्गत दक्षिण अफ्रीका को टीम इंडिया के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। यह दौरा 14 नवंबर से शुरू होगा और 8 दिसंबर को अंत होगा।

हालांकि, अभी दक्षिण अफ्रीका की टीम पाकिस्तान में है और दोनों के बीच 2 टेस्ट, 3 टी20 व 3 वनडे खेले जाने हैं। टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है और अब टी20 मुकाबले खेले जाने हैं।

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच T20 सीरीज में दिखेगा एक्शन

 

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच T20 सीरीज में दिखेगा एक्शन

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई और अब इनके बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज की शुरुआत 28 अक्टूबर से रावलपिंडी में होगी। वहीं, दूसरा टी20 31 अक्टूबर को खेला लाहौर में खेला जाएगा। इसी वेन्यू पर तीसरा टी20 भी खेला जाना है, जो 1 नवंबर को होगा।

टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप 2025 में फाइनल में हारने वाली पाकिस्तान टीम का प्रयास दक्षिण अफ्रीका को सबसे छोटे फॉर्मेट की सीरीज में हराने का होगा, ताकि उसका आत्मविश्वास वापस आ जाए। इस सीरीज के लिए पाकिस्तान ने गुरुवार (23 अक्टूबर)) को अपना टी20 स्क्वाड घोषित कर दिया है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में सलमान अली आगा ही रहेंगे कप्तान

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड चुना है और कप्तान सलमान अली आगा को ही बनाया है, जिनके फ्यूचर पर एशिया कप 2025 में भारत के हाथों खिताब गंवाने के कारण तलवार लटकी हुई थी। बतौर बल्लेबाज भी सलमान का प्रदर्शन टी20 में उम्मीद के मुताबिक नहीं देखने को मिल रहा है।

इसी वजह से कयास लग रहे थे कि शायद उन्हें कप्तानी से हटाया जा सकता है या फिर स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं देखने को मिला है। उनके पास दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगी।

बाबर आजम समेत 3 स्टार खिलाड़ियों की भी T20 सीरीज के लिए हुई वापसी

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपने पूर्व कप्तान बाबर आजम को भी चुना है, जो पिछले कुछ समय से बाहर चल रहे थे। बाबर को आखिरी बार 2024 में पाकिस्तान के लिए टी20 खेलने का मौका मिला था। तब से उन्हें स्क्वाड में नहीं चुना जा रहा था लेकिन अब उनकी वापसी हुई है।

तेज गेंदबाज नसीम शाह भी टी20 टीम में वापस आ गए हैं। नसीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया था लेकिन अब टी20 मुकाबलों के लिए उन्हें स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है।

बाबर आजम और नसीम शाह के अलावा अब्दुल समद की भी वापसी हुई है। 27 वर्षीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ने इसी साल मार्च में अपना आख़िरी टी20 मैच खेला था लेकिन फिर ड्रॉप हो गए थे। अब दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए अब्दुल को वापस बुलाया गया है।

इन तीनों के अलावा कुछ और खिलाड़ी भी वापस आए हैं, जिसमें विकेटकीपर उस्मान खान और अनकैप्ड ऑफ स्पिनर उस्मान तारिक शामिल हैं।

एशिया कप में खेलने वाले ये 3 खिलाड़ी T20 स्क्वाड से हुए ड्रॉप

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी चयनकर्तओं ने कुछ कड़े फैसले भी लिए हैं और अपने 3 खिलाड़ियों को ड्रॉप का दिया है। ये 3 खिलाड़ी ओपनर फखर जमान, तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और ऑलराउंडर सुफियान मुकीम हैं।

ये तीनों ही एशिया कप 2025 में खेले थे लेकिन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। इसी वजह से इन्हें मुख्य स्क्वाड से ड्रॉप कर दिया गया है। हालांकि, इन्हें रिज़र्व के रूप में रखा गया है। वहीं, एशिया कप के स्क्वाड में पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहने वाले तेज गेंदबाज हसन अली को नजरअंदाज कर दिया गया है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड

सलमान अली आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान (विकेटकीपर), उस्मान तारिक

FAQs

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच T20 सीरीज कब से शुरू होनी है?
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच T20 सीरीज 28 अक्टूबर से शुरू होनी है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए पाकिस्तान ने किसे कप्तान बनाया है?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए पाकिस्तान ने सलमान अली आगा को कप्तान बनाया है।

यह भी पढ़ें: इधर गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को मिली हार, उधर मिथुन मन्हास ने ऋषभ पंत को चुन लिया नया कप्तान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!