Pakistan

Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान इस बार पाकिस्तान और UAE में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा है. अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने वाली 6 टीमों ने टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है.

इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए ICC को अपनी प्रोविशनल स्क्वॉड भेज दी है जिसमें उन्होंने 15 के बजाए 18 या 19 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो PCB ने अपने स्क्वॉड में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी को भी शामिल किया है.

पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर नहीं किया टीम स्क्वॉड का चयन

Pakistan

ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए अपने- अपने टीम स्क्वॉड का चयन करने के लिए 12 जनवरी को अंतिम तारीख के रूप में चुना था लेकिन अब तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम स्क्वॉड का आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है. रिपोर्ट्स आ रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के प्रोविशनल स्क्वॉड को ICC के साथ साझा शेयर कर दी है.

सैम अयूब को भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मिला मौका मौका

पाकिस्तान के युवा स्टार बल्लेबाज सैम अयूब (Saim Ayub) इस समय अपनी इंजरी से ग्रस्त है. ऐसे में अगर सैम अयूब पाकिस्तान के आगामी समय में होने वाले ट्राई सीरीज तक रिकवर नहीं होते है तो बोर्ड सैम अयूब को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड से बाहर कर सकती है अन्यथा 19 फरवरी से शुरू होने वाले न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ VS PAK) में मुकाबले में सैम अयूब ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते है.

12 फरवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में हो सकता है बदलाव

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्द ही 15 सदस्यीय स्क्वॉड का चयन कर सकती है. रिपोर्ट्स यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में बोर्ड बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और फखर जमान जैसे दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी को शामिल कर सकती है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड

यहाँ देखे:

यह भी पढ़े:  6,6,6,6,6,6,4,4,4… ट्रेविस हेड से खतरनाक बल्लेबाज की एंट्री, घरेलू ODI में ठोके 257 रन, 15 चौके और 23 छक्कों की बारिश