Pakistan Team: साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को टीम इंडिया से हर आईसीसी टूर्नामेंट्स में हार का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) को भारत से टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप में भी हार का सामना करना पड़ा था।
इन्हीं सब हार का बदला लेने के लिए पाक टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी सबसे तगड़ी प्लेइंग 11 उतार सकती है और उस प्लेइंग 11 में 2 या 3 नहीं बल्कि 4 स्टार तेज गेंदबाजों को मौका मिल सकता है।
जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी Pakistan Team
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) को भारत के खिलाफ बीते कुछ मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है, जिस वजह से टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले मैच में वह स्टार खिलाड़ियों से भरी हुई प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है। इस चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को मात देने के लिए पाक टीम अपनी प्लेइंग 11 में 4 तेज गेंदबाजों को शामिल कर सकती हैं।
इन 4 गेंदों को मिल सकता है मौका
पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) जिन 4 गेंदों को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है उनमें शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ़ और मोहम्मद हसनैन का नाम शामिल है। बता दें कि ये चारों गेंदबाज काफी तेज रफ़्तार से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं और चारों की औसत स्पीड कई बार 150 के आसपास रहती है।
हालांकि अभी खुद पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं कर देते कुछ नहीं कहा जा सकता। मालूम हो कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) की टक्कर 23 फरवरी को इंडियन टीम से होगी।
कुछ ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग 11
सईम अय्यूब, फखर जमां, बाबर आजम, मोहम्मद रिज़वान, सलमान अली आगा, तैय्यब ताहिर, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ़ और मोहम्मद हसनैन।
कुछ ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की टीम
अब्दुल्लाह सफीक, सईम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, सलमान अली आगा, तैय्यब ताहिर, उस्मान खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, सुफियान मुकीम, अब्बास अफरीदी और मोहम्मद हसनैन।
नोट: अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर अपनी टीम और स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ इसी तरह की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते दिखाई दे सकती है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टी20 सीरीज से एक बार फिर राहुल समेत ये 4 दिग्गज खिलाड़ी बाहर! लग रहा खत्म हो गया टी20 करियर