Rashid Khan’s Brother Death: अफगानिस्तान की टीम इन दिनों शारजाह में टी20 ट्राई सीरीज खेल रही है, जिसमें उसके अलावा पाकिस्तान और यूएई भी शामिल है। इस सीरीज को एशिया कप 2025 की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि ये तीनों ही टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। अफगानिस्तान की टीम दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) की कप्तानी में खेल रही है, जिनके लिए हाल ही में एक बेहद दुखद खबर सामने आई थी। इस मुश्किल समय में भी राशिद अपने देश के लिए खेल रहे हैं।
दरअसल, यूएई में खेली जा रही टी20 ट्राई सीरीज से पहले राशिद खान (Rashid Khan) को बड़ा झटका लगा था, क्योंकि बड़े भाई का बीमार होने की वजह से निधन हो गया था। इस खबर को राशिद ने खुद अपने फेसबुक अकाउंट से साझा किया था। इसके बाद, उनकी टीम के साथी खिलाड़ियों ने भी राशिद के बड़े भाई के निधन पर शोक जताया था। वहीं अब एक खास वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तान टीम के खिलाफ भी राशिद के बड़े के निधन पर शोक व्यक्त किया और प्रार्थना की।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने व्यक्त किया शोक
29 अगस्त को शारजाह में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच टी20 ट्राई सीरीज का पहला मैच खेला गया। इस मैच के बाद का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि राशिद खान (Rashid Khan) के साथ पाकिस्तानी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में उनके बड़े भाई के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। इस दौरान खिलाड़ी प्रार्थना करते भी नजर आए। वहीं शाहीन शाह अफरीदी और फखर जमान ने अफगानिस्तानी कप्तान राशिद को गले भी लगाया।
आपको बता दें कि जब राशिद खान (Rashid Khan) के बड़े का निधन हुआ था, तब वह इंग्लैंड में खेली जा रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट में खेल रहे थे। हालांकि, नेशनल टीम के लिए खेलने के लिए राशिद ने टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़ दिया और फाइनल में ओवल इनविंसिबल्स के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उनके रिप्लेसमेंट के रूप में ओवल की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा को साइन किया है, जो सिर्फ एक मैच खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया से लंदन जाएंगे।
Pakistan team offers condolences and prayers on the death of Rashid Khan’s elder brother. #PakistanCricket #RashidKhan pic.twitter.com/gxwvXyYdnG
— Ahtasham Riaz (@ahtashamriaz22) August 29, 2025
पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान को मिली हार
टी20 ट्राई सीरीज के पहले मैच की बात करें तो इसमें अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान को जीत दर्ज करने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी और अफगानिस्तान ने 39 रन से मैच गंवा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा की नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में 182/7 का स्कोर बनाया। जवाब में 183 के टारगेट का पीछे करते हुए अफगानिस्तान की पूरी टीम 19.5 ओवर में 143 रन बनाकर आउट हो गई।
मैच में अगर राशिद खान के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो उन्होंने गेंदबाजी में अच्छा किया और अपने 4 ओवर के स्पेल में 26 रन देकर 1 विकेट चटकाया। इसके बाद, बल्ले से उन्होंने तूफानी पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। राशिद ने 16 गेंदों में 1 चौके और 5 छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली।