Pakistan team revealed for Champions Trophy 2025! Sam Ayub out due to injury, Fakhar-Shadab Khan return

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी के कुछ मुकाबले दुबई में भी खेले जाएंगे।

क्योंकि, भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलेगी। पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है। जबकि अब पाकिस्तान टीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में स्क्वाड किस प्रकार हो सकता है। आज हम उसकी चर्चा करेंगे और जानेंगे कि, इस बड़े टूर्नामेंट में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

सैम अयूब हो सकते हैं बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम आई सामने! चोट के चलते सैम आयूब बाहर, फखर-शादाब खान की वापसी 1

पाकिस्तान टीम अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही थी। जिसमें पाकिस्तान को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है। जबकि अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाक टीम के स्टार बल्लेबाज सैम अयूब चोट के चलते बाहर हो गए।

जबकि अब उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने मुश्किल लग रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी तक सैम अयूब फिट नहीं हो पाएंगे। क्योंकि, उनकी चोट काफी गंभीर है। जिसके चलते अब उनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होना तय माना जा रहा है।

फखर जमान और शादाब खान की वापसी संभव

पाकिस्तान टीम के 2 दिग्गज खिलाड़ी फखर जमान और शादाब खान अभी वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी संभव लग रही है। क्योंकि, यह दोनों खिलाड़ी बड़े टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। जबकि साल 2017 में पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और फाइनल मुकाबले में फखर जमान ने ताबड़तोड़ शतक जड़ा था। जबकि टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान कर सकते हैं।

Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान टीम का संभावित स्क्वाड

इमाम उल-हक, बाबर आजम, मो. रिजवान (कप्तान), फखर जमान, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उस्मान खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, सुफियान मुकीम, अब्बास अफरीदी, आमिर जमाल।

Also Read: वेस्टइंडीज के साथ घर पर होने वाली 5 टी20 मैच की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल! सूर्या कप्तान तो हार्दिक उपकप्तान