Pakistan Team: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) के लिए कुछ खास नहीं जा रहा है। इस टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान से जुड़ी कई घटनाए सामने आ रही है। पहले तो पाकिस्तान टीम को इस टूर्नामेंट में बार बार भारत के हाथो मुंह की खानी पड़ रही है।
एशिया कप में पाकिस्तान (Pakistan Team) के लिए परेशानी धमने का नाम नहीं ले रही है। कुछ विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि आईसीसी (ICC) पाकिस्तान को 2 साल के लिए बैन कर सकती है। जय शाह (Jay Shah) जल्द ही इस फैसला का ऐलान कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर बहुत ही तेज से यह पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें पाकिस्तान के बैन होने की बात कही जा रही है।
2 साल के लिए बैन हो सकता है Pakistan Team
पाकिस्तान अक्सर ही विवादों में घिरा रहा है। वह कभी आतंकवाद के लिए तो कभी भारत के साथ अपनी दुश्मनी के लिए सुर्खियों में बना रहता है। जिस कारण को अक्सर ही मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। अब पाकिस्तान के लिए क्रिकेट के मैदान पर में मुश्किल खड़ी हो गई है।
दरअसल सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर एक पोस्ट बहुत ही तेज के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें यह कहा जा रहा है कि आईसीसी पाकिस्तान पर 2 साल का बैन लगाने पर विचार कर रही है।
आईसीसी इस पर 2 हफ्ते में अपना फैसला सुना सकती है। अब इसके पीछे की वजह भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पीसीबी पर राजनीतिक और सैन्य प्रभाव है, जिस कारण बोर्ड को यह फैसला उठाना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: Asia Cup के बीच मचा हड़कंप, ICC ने इस देश की मेंबरशिप की रद्द, अब कभी नहीं खेल पाएगी इंटरनेशनल क्रिकेट
2 साल भी प्रतिबंध हटना है मुश्किल
अभी तक पाकिस्तान पर यह प्रतिबंध नहीं लगा है। हालांकि बोर्ड इस पर विचार कर रही है। इसके साथ ही 2 साल बाद आईसीसी अध्यक्ष जय शाह पाक पर से बैन हटाएंगे या नहीं यह कहना भी मुश्किल है, क्योंकि रिपोर्ट्स का कहना है कि यदि 2 साल बाद भी आईसीसी को यह यकीन नहीं हुआ कि पाकिस्तान पर राजनीतिक प्रभाव कम नहीं हुआ है तो बोर्ड का बैन हटाना मुश्किल है।
ICC इस बात से निराश है कि PCB ने सीधे तौर पर पाकिस्तान के गृह मंत्री को PCB का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। मोहसिन नक़वी अप्रैल और मई में पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए हालिया आतंकवादी हमलों में शामिल थे। और नक़वी को इस एशिया कप के अभ्यास सत्रों के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के साथ देखा गया है।
🚨🚨 ICC TO BAN PAKISTAN CRICKET FOR 2 YEARS. DECISION WILL COME IN 2 WEEKS.
– Due to heavy political & military influence in PCB, there are talks within ICC to ban Pakistan Cricket for a period of 2 years.
– Ban will be uplifted after 2 years only if ICC is convinced that…
— Rajiv (@Rajiv1841) September 23, 2025
बांग्लादेश के खिलाफ पाक की करो या मरो स्थिती
एशिया कप में भारत का प्रदर्शन का बेहद औसत दर्ज का रहा है। पाकिस्तान ने भले ही कल के मैच में श्रीलंका के मात दे दी है लेकिन का अगला मुकाबा बांग्लादेश के साथ होना है। बता दें बांग्लादेश ने पहले ही श्रीलंका को मात देकर 2 अंक अर्जीत कर लिए हैं। पाकिस्तान के लिए बांग्लादेश के खिलाफ कल का मैच करो या मरो वाला होगा, क्योंकि अगर पाकिस्तान कल इस मैच में हारती है तो टीम फाइनल की रेस बाहर हो जाएगी।
एशिया कप 2025 का फाइनल मैच कब खेला जाएगा?
एशिया कप में आज किस टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा?