Asia Cup: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच रिश्ते कैसे है ये किसी से छिपा नहीं है. कुछ समय पहले आईपीएल के दौरान दोनों देशों के बीच रिश्ते इतने ख़राब हो गए थे कि युद्ध की नौबत आ गयी थी. पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आने वाला था और भारत उनके खिलाफ कोई ढिलाई नहीं बरतने वाला है जिसके कारण दोनों देशों के बीच रिश्ते ख़राब हुए थे.
पाकिस्तान से कुछ समय पहले भारत ने जंग जैसी हालात में कई सारे कड़े फैसले लिए थे कि जब तक पाकिस्तान अपने नापाक हरकते बंद नहीं करेगा तब तक उनसे कोई बात चीत नहीं होगी, लेकिन अब दोनों देशों के बीच रिश्ते भले ही वैसी हो लेकिन खेल की बात आती है तो दोनों देश तैयार हो जाते है और अब पाकिस्तान टीम एशिया कप खेलने के लिए भारत आएगी.
हॉकी Asia Cup के लिए भारत आएगी पाकिस्तान
दरअसल इसी साल एशिया कप का आयोजन होना है. क्रिकेट ही नहीं बल्कि इस साल हॉकी का भी एशिया कप होना है जिसका आयोजन भारत में ही होगा। एशिया कप का आयोजन बिहार के राजगीर में किया जायेगा. यहीं नहीं इसी साल एफआईएच जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन किया जायेगा, ये वर्ल्ड कप तमिलनाडु के मदुरई में खेला जायेगा.
भारत सरकार ने दी मंजूरी
भारत सरकार ने ये निर्णय खेल और राजनीति को अलग रखते हुए लिया है. भारत की कोशिश है कि वो 2032 के ओलंपिक्स का आयोजन भारत में ही करें, जिसके लिए उन्होंने पाकिस्तान के कायरतापूर्ण हमले के बाद भी उन्हें टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की इजाजत दी है. भारत सरकार के सूत्रों ने कहा है कि हम किसी को मल्टीनेशन टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से नहीं रोक सकते है. इसलिए उन्हें वीसा जारी करने का काम जारी हो गया है.
यहीं नहीं अगर भारत पाकिस्तानी टीम को इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से मना करता तो इससे इंडियन हॉकी फेडरेशन को भी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता था. अंतराष्ट्रीय ओलिंपिक कमिटी, इंडियन हॉकी फेडरेशन को बैन या फिर कुछ कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता था. इसलिए भी ओलिंपिक के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने पाकिस्तानी टीम को टूर्नामेंट खेलने के लिए अलाउ कर दिया है.
27 अगस्त से होगी एशिया कप की शुरुआत
एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से 7 सितम्बर के बीच खेला जायेगा जिसमें 24 टीमें हिस्सा लेंगी और ये टूर्नामेंट बिहार के राजगीर में खेला जायेगा. जबकि जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 28 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच चेन्नई के मदुरई और राधाकृष्ण स्टेडियम में खेला जायेगा