Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Pakistan vs Afghanistan, Final Match Prediction in Hindi: जानें किस टीम को मिलेगी जीत? पहली इनिंग का स्कोर होगा 180+

Pakistan vs Afghanistan, Final Match Prediction in Hindi: Know which team will win? The score of the first innings will be 180+

Pakistan vs Afghanistan, Final Match Prediction in Hindi: भारत के दो पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने यूएई में खेली जा रही टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और दोनों टीमें 7 तारीख को एक दूसरे से भिड़ने वाली हैं।

तो आइए जानते हैं कि इस टी20 ट्राई सीरीज को कौनसी टीम जीत सकती है और पहले इनिंग का स्कोर क्या होगा के साथ ही साथ इस आर्टिकल के जरिए हम पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मैच के पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े, स्कोर प्रिडिक्शन के अलावा और भी बहुत सारी चीजों के बारे में जानेंगे।

Pakistan vs Afghanistan मैच प्रिव्यू

Pakistan vs Afghanistan
Pakistan vs Afghanistan

मालूम हो कि इस समय यूएई में यूएई, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच टी20 ट्राई सीरीज खेली जा रही है और इस ट्राई सीरीज में पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने क्रमशः 3 और 2 मैचों में जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। दोनों टीमों के बीच यह फाइनल मैच 7 सितंबर को यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच जो भी टीम जीतेगी वो इस टी20 ट्राई सीरीज को अपने नाम कर लेगी।

Pakistan vs Afghanistan मैच डिटेल्स

यूएई में जारी टी20 सीरीज के फाइनल मैच में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टक्कर होने वाली है। यह मैच 7 सितंबर को यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच यूएई के समय के अनुसार शाम 7:00 जबकि इंडिया के समय के अनुसार रात 8:30 बजे से शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण फैनकोड ऐप और वेबसाइट के जरिए देखा जा सकता है।

  • मैच: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान
  • मैच नंबर: 7
  • स्टेडियम: शारजाह क्रिकेट ग्राउंड
  • समय: यूएई के समय के अनुसार शाम 7:00 और इंडिया के समय के अनुसार रात 8:30
  • लाइव स्ट्रीम: फैनकोड ऐप और वेबसाइट

Pakistan vs Afghanistan पिच रिपोर्ट

पाकिस्तान-अफगानिस्तान का यह फाइनल मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेला जाएगा, जहां पर बल्लेबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलती है। शारजाह की पिच काफी ज्यादा बैटिंग फ्रेंडली है। यहां की बाउंड्रीज भी छोटी है और छोटी बाउंड्री होने की वजह से बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी होती है।

इस मैदान पर अक्सर बैटिंग फर्स्ट टीम को फायदा मिलता है। अब तक इस पर कुल 67 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 40 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 27 में जीत दर्ज की है।

  • पिच: बल्लेबाजों के लिए मददगार
  • कुल मैच: 67
  • बैटिंग फर्स्ट: 40 जीत
  • बैटिंग सेकेण्ड: 27 जीत
  • हाईएस्ट टोटल: 215/6 रन
  • लोवेस्ट टोटल : 38/10 रन

यह भी पढ़ें: एशिया कप से 10 दिन पहले कप्तान पर टुटा दुखों का पहाड़, पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी जताया शोक

Pakistan vs Afghanistan वेदर रिपोर्ट

मालूम हो कि इस समय यूएई में काफी ज्यादा गर्मी पड़ रही है और 7 सितंबर को पाकिस्तान व अफगानिस्तान के बीच होने जा रहा फाइनल मैच में भी गर्मी का कहर देखने को मिलेगा। दिन का मैक्सिमम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

बारिश की बात करें तो वो बिल्कुल भी नहीं होगी। यानी बादल बिल्कुल साफ रहेगा। हालांकि गर्म और तेज हवाएं खिलाड़ियों को थोड़ा परेशान कर सकती हैं।

  • मौसम: बिल्कुल साफ़ रहेगा
  • मैक्सिमम तापमान: 40 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 31 डिग्री सेल्सियस

Pakistan vs Afghanistan हेड टू हेड आंकड़े

पाकिस्तान और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इस बीच पाकिस्तान ने 5 जबकि अफगानिस्तान ने 4 में जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच लास्ट टी20 मैच 2 सितंबर को इसी ट्राई सीरीज के लीग स्टेज मुकाबले में खेला गया था, जिसमें अफगानी टीम ने 18 रनों से जीत दर्ज की थी।

दोनों टीमों के बीच हुए अंतिम छह टी20 इंटरनेशनल मैचों में से पाकिस्तान ने 2 और अफगानिस्तान ने भी 4 में जीत दर्ज की है। यानी अगले मैच में हमें एक कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

  • कुल मैच: 9
  • पाकिस्तान: 5
  • अफगानिस्तान: 4
  • बेनतीजा: 0
  • टाई: 0

Pakistan vs Afghanistan स्कोर प्रिडिक्शन

7 सितंबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच होने जा रहा फाइनल मुकाबला एक हाई स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद है, क्योंकि शारजाह की बाउंड्री काफी छोटी है, जिस वजह से टीमों को अधिक रन बनाने में आसानी होती है। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच इस टी20 ट्राई सीरीज में भी जो दो मैच खेले गए हैं वो भी हाई स्कोरिंग हुए हैं। दोनों मैचों का औसत स्कोर 170-75 रहा है।

ऐसे में उम्मीद है कि इस मुकाबले में भी रनों का अंबार देखने मिलेगा। पहले बैटिंग करने वाली टीम आसानी से 180 रन बोर्ड पर लगा सकती है और विरोधी टीम को मात दे सकती है। चूंकि इस मैदान पर अक्सर बैटिंग फर्स्ट टीम ही जीतती है।

फर्स्ट पॉवरप्ले स्कोर

  • पाकिस्तान: 50-55 रन
  • अफगानिस्तान: 45-50 रन

फाइनल स्कोर

  • पाकिस्तान: 180-185 रन
  • अफगानिस्तान : 170-175 रन

Pakistan vs Afghanistan मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

पाकिस्तान का स्क्वाड: सलमान आगा (कप्तान), साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन अली, हुसैन तलत, अबरार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और सुफियान मुकीम।

अफगानिस्तान का स्क्वाड: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, एएम गजनफर, फरीद अहमद मलिक, गुलबदीन नायब, नूर अहमद, अब्दुल्ला अहमदजई।

Pakistan vs Afghanistan मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम।

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), एएम गजनफर, नूर अहमद और फजलहक फारूकी।

Pakistan vs Afghanistan Final Match Prediction

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होने जा रहा यह फाइनल मुकाबले काफी ज्यादा बेहतरीन होगा। यह मैच कौन जीतेगा, इसकी भविष्यवाणी कर पाना बिल्कुल ही इंपॉसिबल है, क्योंकि दोनों टीमों के बीच लास्ट कुछ समय से काफी कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। इस टी20 ट्राई सीरीज में भी दोनों टीमों के बीच दो मैच हुए हैं, जिसमें से एक में अफगानिस्तान और एक में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है।

ओवरऑल हेड टू हेड आंकड़े में भी दोनों टीमें लगभग बराबरी पर खड़ी हैं। ऐसे में जो भी टीम उस दिन ज्यादा बेहतर खेलेगी वो जीत सकती है। हालांकि पाकिस्तान के जीतने के आसार थोड़े अधिक हैं।

FAQs

पाकिस्तान और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच अगला मैच कब खेला जाएगा?

पाकिस्तान और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच अगला मैच 7 सितंबर को खेला जाएगा।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल कितने टी20 मैच खेले गए हैं?

पाकिस्तान और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 9 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 5 और अफगानिस्तान ने 4 में जीत दर्ज की है।

यह भी पढ़ें: Cricket dismissal modes in Hindi:1 नहीं पूरे 11…इन तरीकों से क्रिकेट में आउट दिए जा सकते हैं बल्लेबाज, नंबर 6 वाला नियम तो है बड़ा अजीब

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!