Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच में मुकाबला 23 फरवरी को दुबई के मैदान पर खेला जाएगा लेकिन दुबई के मैदान पर होने वाले इंडिया और पाकिस्तान (IND VS PAK) के मुकाबले से पहले दोनों देशों के बीच में एक और मुकाबला खेला गया.

जिसमें पाकिस्तान की टीम को बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए उस मुकाबले में एक भारतीय बल्लेबाज़ ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 59 रनों की तूफानी पारी खेलकर टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारतीय टीम के अभियान की शुरुआत जीत से करवाने में अहम भूमिका निभाई.

पीडी चैंपियंस ट्रॉफी में हुआ इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला

Champions Trophy 2025

कोलंबो में खेले जा रहे फिजिकली डिसेबल्ड चैंपियंस ट्रॉफी (PD Champions Trophy 2025) के पहले मैच में भारत और पाकिस्तान (IND VS PAK)  की टीम एक- दूसरे के आमने-सामने थी. पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 109 रनों के बड़े अंतर से मात देकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत एक बड़े जीत के साथ की.

निखिल मन्हास की पारी के बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दी मात

फिजिकली डिसेबल्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (PD Champions Trophy 2025) के पहले मैच में टीम इंडिया ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश से प्रभावित मुकाबले में 19 ओवर के कोटे में 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए. भारतीय टीम की तरफ से निखिल मन्हास (Nikhil Manhas) ने 47 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली थी. जब 161 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए पाकिस्तान की टीम मैदान पर उतरी तो पाकिस्तान ने अपनी पारी में महज 51 रन ही बनाए और इस तरह से मुकाबले में भारतीय टीम ने 109 रनों से बड़ी जीत अर्जित की.

पाकिस्तान के खिलाफ अभी एक और मैच खेलेगी टीम इंडिया

फिजिकली डिसेबल्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (PD Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच में अगला मुकाबला 16 जनवरी को होगा. टीम इंडिया (Team India) टूर्नामेंट में हुए अपने पहले मुकाबले के प्रदर्शन को उस मुकाबले में भी दोहराना चाहेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 21 जनवरी को कोलंबो में ही खेला जाएगा.

यह भी पढ़े: कहीं प्रीति ज़िंटा से गलती तो नहीं हो गई, श्रेयस अय्यर नहीं, बल्कि 4.20 करोड़ी ऑलराउंडर था PBKS के कप्तानी का हकदार