Pakistan

एक वक्त था जब पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट का दबदबा क्रिकेट में माना जाता था. उनके बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही शानदार प्रदर्शन करते थे. लेकिन अब वक्त ऐसा आ गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट की हर जगह थू थू हो रही है.

हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने शर्मनाक प्रदर्शन किया, तो वहीं अब एक बार फिर से पाकिस्तान ने सर झुकाने वाला प्रदर्शन किया है. दरअसल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच T20 का सीरीज खेला जा रहा है. जिसका पहला मुकाबला रविवार के दिन था, आई बताते हैं कि इस मुकाबले में क्या कुछ हुआ.

नहीं चला कोई भी बल्लेबाज

Pakistan

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच T20 का पहला मुकाबला खेला गया. पाकिस्तान के टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है. वही पहले T20 मुकाबले में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के जरिए मुंह की खानी पड़ी. दरअसल पाकिस्तान के बल्लेबाज इस मुकाबले में कुछ कर ही नहीं पाए, पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने महज़ 91 रन बनाए और ऑल आउट हो गई. पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गई. पाकिस्तान के नए नवेले कप्तान भी इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए. सलमान आगा ने महेश 18 रनों की पारी खेली. वहीं न्यूजीलैंड के गेंदबाज जैकब डफी ने चार विकेट लिए.

हो गया बुरा हाल

वहीं जवाब में बल्लेबाजी करनी आई न्यूजीलैंड की टीम को 92 रन बनाने में कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. इस मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाज भी फुस्स साबित हुए, न्यूजीलैंड की टीम ने महज़ 10.1 ओवर में ही 92 रनों की पारी खेल कर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. न्यूजीलैंड ने इस मैच में केवल एक विकेट खोए. न्यूजीलैंड की ओर से स्विफ्ट ने शानदार पारी खेली.

न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम किया. बता दे न्यूजीलैंड के कोई भी धाकड़ खिलाड़ी इस मुकाबले में साथ नहीं थे, दरअसल न्यूजीलैंड के सभी बड़े खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए भारत दौरे पर है. वहीं न्यूजीलैंड की बी टीम से पाकिस्तान का यह मुकाबला हुआ जिसके बाद पाकिस्तान की ये हाल हो गई.

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया के फैंस पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, चोट के चलते IPL 2025 में हिस्सा नहीं लेंगे ये 6 भारतीय क्रिकेटर