पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहद ही खराब रहा है और अब आईसीसी टूर्नामेंट के अलावा द्विपक्षीय शृंखलाओं में भी टीम लगातार हार का स्वाद चखने लगी है। पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है और इस दौरे पर पाकिस्तान की टीम टी20 सीरीज में बुरी तरह से हार चुकी है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के दरमियान खेली गई टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी पाकिस्तान को हर का सामना करना पड़ा है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं।
पांचवें मुकाबले में भी हारी Pakistan Cricket Team
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के दरमियान खेली गई टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला वेलिंगटन के मैदान में खेला गया और इस मुकाबले में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ताश के पत्तों की तरह धराशायी हो गई। पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवरों में बल्लेबाजी के दौरान 9 विकेटों के नुकसान पर 128 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। इन्होंने 2 विकेटों के नुकसान पर पाकिस्तान के द्वारा दिए गए लक्ष्य को महज 10 ओवरों में 132 रन बनाकर हासिल कर लिया।
टिम साइफ़र्ट बने ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’
पिछले कुछ सालों से जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) न्यूजीलैंड के दौरे पर टी20 सीरीज खेलने के लिए आती है तो ये कीवी बल्लेबाज टिम साइफ़र्ट से नहीं निकल पाते हैं। टिम साइफ़र्ट ने इस सीरीज में भी पाकिस्तान की गेंदबाजी लाइन अप की जमकर कुटाई की है और इसी वजह से इन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड दिया गया है। इन्होंने इस सीरीज में बल्लेबाजी करते हुए 5 मैचों की 5 पारियों में 62.25 की औसत और 207.50 की स्ट्राइक रेट से 249 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक अर्धशतकीय पारी खेली है। इनके अलावा कीवी बल्लेबाज फिन एलन ने भी 144 रन बनाए हैं।
बिना बाबर-रिजवान के खेली Pakistan Cricket Team
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया था। उस टीम की कप्तान सलमान अली आगा कर रहे थे। मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए स्क्वाड में टीम के सीनियर खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया था। लेकिन सीनियर के दौरान युवा खिलाड़ी भी लगातार फे हो रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – IPL 2025 के बीच राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर ने उठाया बड़ा कदम, बोला- क्रिकेट छोड़ अब मैं नेतागिरी करूंगा..’