Pakistan : भारत और पाकिस्तान के बीच गरमा-गर्मी का माहौल है। दोनों ही देश इस वक्त युद्ध में हैं, हालांकि कल दोनों देशों ने आपसी सहमति से युद्धविराम की घोषणा जरूर की थी, लेकिन बावजूद इसके रात में कई ऐसी घटनाएं सामने आईं जिससे यह साबित हुआ कि पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन किया।
इन सब के बावजूद पाकिस्तान के एक खिलाड़ी अपने देश छोड़कर न्यूजीलैंड से क्रिकेट खेलने के लिए चला गया। आइए आपको बताते हैं कि पाकिस्तान का कौन वह खिलाड़ी है जो अपना देश छोड़ न्यूजीलैंड से क्रिकेट खेलने के लिए रवाना हुआ और इस खिलाड़ी ने मुकाबले में कितने रन बनाए।
पाकिस्तान का ये खिलाड़ी न्यूजीलैंड में मचा रहा धमाल
दरअसल, बांग्लादेश ए और न्यूजीलैंड ए के बीच 10 मई के दिन मुकाबला चल रहा था। यह मुकाबला बांग्लादेश के मैदान में हो रहा था। इस मुकाबले में पाकिस्तान में जन्मे एक खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के लिए बल्लेबाज़ी की। दरअसल, हम बात कर रहे हैं मोहम्मद अब्बास की।
पाकिस्तान के लाहौर में जन्मे मोहम्मद अब्बास ने अपना देश छोड़ न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलने का निर्णय लिया। मोहम्मद अब्बास ने एकदिवसीय मुकाबले में इसी साल मार्च के महीने में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया। वहीं, वह न्यूजीलैंड के लिए कई बड़े मुकाबले खेल चुके हैं।
अब्बास ने खेली कैसी पारी
अगर इस मैच की बात करें तो मोहम्मद अब्बास ने इस मुकाबले में 30 गेंदों का सामना करते हुए महज़ 19 रन बनाए। इस दौरान मोहम्मद अब्बास ने दो चौके भी लगाए। उन्होंने 63.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की। हालांकि, नईम हसन की गेंद को वह समझ नहीं पाए और नूरुल हसन को कैच थमा बैठे। इसके बाद यहीं पर उनकी इनिंग का अंत हुआ।
ये भी पढ़े : भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए कुछ ऐसी होगी दोनों टीमें, अंग्रेजों के 13 तो भारत के ये 18 खिलाड़ी
कैसा रहा मुकाबला
अगर मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेश ए और न्यूजीलैंड ए के बीच तीसरा अनऑफिशियल एकदिवसीय मुकाबला 10 मई के दिन खेला गया। इस मुकाबले में बांग्लादेश ए की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 47.3 ओवरों में 227 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की ओर से नसुम अहमद ने शानदार 67 रनों की पारी खेली।
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने महज़ छह विकेट गंवाकर ही इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड की टीम ने 48.2 ओवर में 231 रन बनाकर इस मुकाबले को अपने नाम किया। अंत में यह मुकाबला न्यूजीलैंड ए की टीम ने चार विकेट से जीत लिया।
कैसे हैं मोहम्मद अब्बास के आंकड़े
अगर मोहम्मद अब्बास की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में महज़ तीन अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 34.66 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 104 रन बनाए हैं। उन्होंने 100.97 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है। उनके नाम एक अर्धशतक भी मौजूद है।
ये भी पढ़े : रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली बनेंगे नए टेस्ट कप्तान, इस वजह से BCCI मजबूरन सौंपेगी ज़िम्मेदारी