टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान के दरमियान चैंपियंस ट्रॉफी का महा मुकाबला 23 फरवरी के दिन दुबई के मैदान में खेला जाएगा और इस मुकाबले के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दोनों ही टीमें दुबई पहुँच चुकी हैं और लगातार अभ्यास सत्र में हिस्सा ले रही हैं। अगर भारतीय टीम इस मैच को अपने नाम कर लेती है तो फिर भारतीय टीम सेमी फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी, वहीं पाकिस्तान इस मुकाबले में हार के बाद भी बाहर हो जाएगी। भारतीय टीम जिस हिसाब से प्रदर्शन कर रही है उसे देखकर कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम इस मुकाबले को अपने नाम कर जाएगी। लेकिन हाल ही में हुई एक भविष्यवाणी ने टीम इंडिया (Team India) के समर्थकों को मायूस कर दिया है।
Team India के लिए हुई बुरी भविष्यवाणी
टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान के दरमियान मुकाबला 23 फरवरी के दिन खेला जाएगा और इस मुकाबले के पहले भारतीय टीम के लिए एक बड़ी भविष्यवाणी हो गई है। दरअसल बात यह है कि, प्रयागराज महाकुंभ के दौरान फेमस हुए आईआईटीयन बाबा ने भविष्यवाणी की है कि, भारत यह मुकाबला पाकिस्तान के हाथों बुरी तरह से हारेगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं। बाबा ने कहा कि, ऐसा नहीं है कि भारतीय टीम मैच को जीतने की कोशिश नहीं करेगी। मगर लाख कोशिशों के बाद टीम इंडिया अंजाम तक नहीं पहुँच पाएगी।
चैंपियंस ट्रॉफी में इस प्रकार हैं दोनों टीमों के बीच समीकरण
आईसीसी वर्ल्डकप और टी20 वर्ल्डकप को कुल मिलाकर टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ पाकिस्तान ने सिर्फ एक ही मुकाबला जीता है। लेकिन जब बात चैंपियंस ट्रॉफी की आती है तो फिर समीकरण उलटे दिखाई देते हैं। इन दोनों ही टीमों के बीच अभी तक में कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं और इसमें से 3 मुकाबलों में पाकिस्तान को शानदार जीत हासिल हुई है, वहीं भारतीय टीम को 2 मैचों में जीत मिली है। साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत को फाइनल मुकाबले में हराकर खिताब को अपने नाम किया था।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6..’, दुबई पहुंचे विराट कोहली ने पड़ोसी मुल्क का बनाया चूरमा, दनादन जड़े 6 छक्के, फिर खेली शतकीय पारी