Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Pakistan Women vs South Africa Women, 1st ODI Match Preview: अफ्रीका की जीत पक्की या पाकिस्तान करेगा पलटवार? पिच, मौसम, लाइव स्ट्रीमिंग, हेड टू हेड, प्लेइंग इलेवन

Pakistan Women vs South Africa Women
Pakistan Women vs South Africa Women

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (Pakistan Women vs South Africa Women) के बीच खेली जाने वाली ओडीआई सीरीज का पहला मुकाबला 16 सितंबर को दोपहर 10 बजे से लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। जो भी टीम इस मुकाबले को अपने नाम करेगी वो टीम आसानी के साथ सीरीज में बढ़त बना लेगी।

आज के लेख में हम आपको बताएंगे कि, दोनों ही टीमों के द्वारा पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (Pakistan Women vs South Africa Women) मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को जगह दी जाएगी। इसके साथ ही किस टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है।

Pakistan Women vs South Africa Women, 1st ODI Match पिच रिपोर्ट

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (Pakistan Women vs South Africa Women) मैच लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में खेला जाएगा। लाहौर का स्टेडियम अपनी बैटिंग पिच के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है और इस मैदान में बड़े स्कोर बनते हुए दिखाई देते हैं। इस मैदान में कप्तानों की कोशिश रहती है कि, वो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करें।

मैदान के इतिहास की बात करें तो इस मैदान में कुल 85 ओडीआई मैच खेले गए हैं और इस दौरान 44 मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने जीत हासिल की है। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए 39 मैचों में टीमों ने जीत हासिल की है। मैदान में बनाया गया पहली पारी का औसत स्कोर 253 रन रहा है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 218 रन है।

विवरण आँकड़े
कुल मैच 85
पहले बल्लेबाजी करके जीते गए मैच 44
पहले गेंदबाजी करके जीते गए मैच 39
पहली पारी का औसत स्कोर 253
दूसरी पारी का औसत स्कोर 218
सर्वाधिक रन 375/3 (50 ओवर) – पाकिस्तान बनाम ज़िम्बाब्वे
न्यूनतम रन 75/10 (22.5 ओवर) – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका
सर्वाधिक रन चेज़ 356/5 (47.3 ओवर) – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
न्यूनतम स्कोर डिफेंड 170/8 (40 ओवर) – वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान

Pakistan Women vs South Africa Women, 1st ODI Match वेदर रिपोर्ट

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (Pakistan Women vs South Africa Women) मैच के दौरान लाहौर का मौसम साफ रहने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स की मानें तो बारिश की संभावना करीब 15 प्रतिशत है और हवाओं की रफ्तार करीब 8 किमी/घंटे की रहेगी। हवा में नमी की मात्रा करीब 60 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।

बारिश की संभावना – 15 प्रतिशत

हवा की रफ्तार – 8 किमी/घंटे

हवा में नमी की मात्रा – 60 प्रतिशत

Pakistan Women vs South Africa Women ओडीआई सीरीज के लिए पाकिस्तान महिला स्क्वाड

फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी (उप-कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, एमान फातिमा, नशरा संधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, सैयदा अरूब शाह।

Pakistan Women vs South Africa Women ओडीआई सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वाड

लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसन, सिनालो जाफ्ता, मारिज़ैन कप्प, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, सुने लुस, काराबो मेसो, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शंगासे, क्लो ट्रायॉन।

Pakistan Women vs South Africa Women, 1st ODI Match के लिए दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम – सिदरा अमीन, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, शवाल जुल्फिकार, मुनीबा अली सिद्दीकी (उप-कप्तान और विकेटकीपर), आलिया रियाज, फातिमा सना (कप्तान), नशरा संधू, सादिया इकबाल, नतालिया परवेज और डायना बेग।

साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम – लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, नोंदुमिसो शंगासे, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), एनेरी डर्कसन, क्लो ट्रायॉन, तुमी सेखुखुने, नॉनकुलुलेको म्लाबा और मसाबाता क्लास। 

Pakistan Women vs South Africa Women, 1st ODI Match, स्कोर प्रिडीक्शन

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम – 220 से 230 रन

साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम – 245 से 255 रन

Pakistan Women vs South Africa Women, 1st ODI Match, मैच प्रिडीक्शन

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (Pakistan Women vs South Africa Women) मैच में साउथ अफ्रीका वुमन टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है और टीम के कई खिलाड़ी लगातार बेहतरीन खेल दिखाकर आ रहे हैं। इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका की टीम को हॉट फेवरेट माना जा रहा है।

FAQs

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला कब खेला जाएगा?
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला 16 सितंबर को लाहौर के मैदान में खेला जाएगा।
पाकिस्तान महिला टीम के कप्तान कौन हैं?
पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान फातिमा सना हैं।
साउथ अफ्रीका वुमन टीम की कप्तान कौन हैं?
साउथ अफ्रीका वुमन टीम की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट हैं।

इसे भी पढ़ें – “सबको नानी दाद दिला देंगे,” ओमान जैसी छोटी टीम को हराकर हवा में उड़ने लगे Salman Ali Agha, भारत को भी नहीं समझ रहे कुछ ख़ास

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!