मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने बुरे दौर से गुजर रही है और टीम के अंदर कलह पैदा हो चुकी है। टीम के कई खिलाड़ी गुटबाजी कर रहे हैं और कप्तान को किसी भी प्रकार की तवज्जो नहीं दी जा रही है। पाकिस्तान के अंदर इसी बदलते मौसम की वजह से अब टीम के कई खिलाड़ी दूसरे देश जाने के लिए मजबूर हो चुके हैं।
इन दिनों दुनिया के कई देशों में पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी खेल रहे हैं जिन्हें अपने मुल्क की तरफ से खेलना चाहिए। पाकिस्तान में अराजकता किस कदर फैल चुकी है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि, एक खिलाड़ी अब युगांडा की तरफ से खेलने के लिए मजबूर हो चुका है।
युगांडा की तरफ से खेल रहा है यह पाकिस्तानी खिलाड़ी
युगांडा क्रिकेट टीम पिछले कुछ सालों से बेहतरीन सुधार में है और इस टीम का प्रदर्शन भी अब पहले से बेहतर है। इस टीम ने हाल ही में टी20 वर्ल्डकप जैसे बड़े इवेंट में हिस्सा लिया था और इस टूर्नामेंट में टीम पहले राउंड में ही बाहर हो गई थी। युगांडा की टीम में इस वक्त एक पाकिस्तानी खिलाड़ी खेल रहा है और इस खिलाड़ी का नाम रियाजत अली शाह है, इस खिलाड़ी का जन्म पाकिस्तान के गिलगित में हुआ था।
टी20 वर्ल्डकप में लिया हिस्सा
युगांडा की टीम में खेल रहे पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी रियाजत अली शाह ने हाल ही में कैरिबियाई सरजमीं पर खेले गए टी20 वर्ल्डकप जैसे टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, इस टूर्नामेंट में ये टीम के साथ बतौर मुख्य ऑलराउंडर शामिल हुए थे। इस टूर्नामेंट में रियाजत अली शाह का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था, न सिर्फ ये बल्ले के साथ टीम के लिए उपयोगी साबित हो रहे थे, बल्कि एक गेंदबाज के तौर पर भी इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था।
कुछ इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें पाकिस्तानी मूल के ऑलराउंडर रियाजत अली शाह के क्रिकेट करियर की तो युगांडा की टीम के लिए इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने युगांडा की टीम के लिए अभी तक सिर्फ T20 क्रिकेट ही खिला है। अली शाह ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 61 मैचों की 53 पारियों में 32.33 की औसत और 120.78 की स्ट्राइक रेट से 1261 रन बनाए हैं इस दौरान इन्होंने 4 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। वही बात करें अली शाह के गेंदबाजी की तो इन्होंने 45 पारियों में 21.26 की औसत और 6.88 की इकोनॉमी रेट से 41 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने दो पारियों में चार विकेट भी अपने नाम किए हैं.
इसे भी पढ़ें – बुची-बाबू टूर्नामेंट से 5 खिलाड़ियों को मौका, पंत नए उपकप्तान, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!