Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं और ये महज कुछ ही ओवरों में बल्लेबाजी के दौरान नतीजों को बदलने में सक्षम हैं। हर एक टीम चाहती है कि, उनके स्क्वाड में सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज हों लेकिन ये संभव नहीं है।

मगर अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम में भी एक ऐसे बल्लेबाज की एंट्री होने जा रही है जो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तरह ही मैदान में बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। कहा जा रहा है कि, ये खिलाड़ी अब जल्द ही पाकिस्तान की टीम में एंट्री होने जा रही है।

Advertisment
Advertisment

ये खिलाड़ी बनेगा पाकिस्तान का Suryakumar Yadav

Abdul Samad
Abdul Samad

पाकिस्तान की टीम के बारे में कहा जा रहा है कि, इस टीम में अब जल्द ही सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जैसे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। ये खिलाड़ी इस वक्त पाकिस्तान का डोमेस्टिक टूर्नामेंट खेल रहा है और इस दौरान इन्होंने शानदार खेल दिखाया है। हम जिस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं वो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि युवा बल्लेबाज अब्दुल समद (Abdul Samad) है। अब्दुल समद पाकिस्तान चैंपियंस कप में मारखोर्स की टीम का हिस्सा हैं।

मारखोर्स के लिए कुछ ऐसा है प्रदर्शन

अगर बात करें युवा खिलाड़ी अब्दुल समद (Abdul Samad) के पाकिस्तान चैंपियंस कप में प्रदर्शन की तो मारखोर्स की टीम के लिए इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने इस टीम के लिए पिछले कुछ मैचों में बतौर फिनिशर बेहतरीन भूमिका निभाई है। इस दौरान इन्होंने 4 मैचों की 4 पारियों में 35.75 की औसत और 136.19 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 143 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 12 चौके और 9 छक्के लगाए हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर इन्हें ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा जाए तो मैच के नतीजों में फ़र्क देखने को मिल सकता है।

इस प्रकार का है करियर

पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज अब्दुल समद (Abdul Samad) का करियर बेहद ही शानदार रहा है, इन्होंने अपने अभी तक के लिस्ट ए करियर में खेले गए 24 मैचों की 22 पारियों में 39.00 की औसत और 80.60 के स्ट्राइक रेट से 798 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इसके साथ ही इनका फर्स्ट क्लास और टी20 करियर भी बेहद ही शानदार रहा है।

इसे भी पढ़ें – एडम गिलक्रिस्ट ने चुनी अपनी ऑल टाइम इलेवन, भारत के 7 खिलाड़ी शामिल, ऑस्ट्रेलिया का एक भी नहीं चुना

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...