Pink Ball Test

Pink Ball Test: भारत मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) खेल रहा है। भले ही भारत का दबदबा सीरीज के पहले मैच में देखने को मिला था, लेकिन पिंक बॉल टेस्ट में भारत को खेलने में मुश्किल होगी। इसी बीच पाकिस्तान के एक बल्लेबाज की पारी के बारे में बताते हैं जिसने पिंक बॉल से मैच में कोहराम मचा दिया था। आईए जानते हैं उस पाकिस्तानी बल्लेबाज के बारे में-

Pink Ball Test में अजहर ने जड़ा था तिहरा शतक

Pink Ball Test

बता दें पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के साथ साल 2016 में पिंक बॉल टेस्ट खेला था। इस टेस्ट में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज अजहर अली (Azhar Ali) ने अपनी बल्लेबाजी से मैच में कोहराम मचा दिया था। इस सीरीज में पाकिस्तानी बल्लेबाज ने तूफानी पारी खेलते हुए तिहरा शतक जड़ा था। उन्होंने इस मैच में ताबड़तोड़ अंदाज में 23 चौको और 2 छक्कों की मदद से 302 रनों की पारी खेली थी।

वेस्टइंडीज पर भारी पड़ी पाकिस्तान की पारी

बता दें पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच यह मैच दुबई में खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 579 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज पर बहुत दबाव था। बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 357 रन बनाए।

इसके बाद एक बार फिर मैदान पर उतरी। हालांकि यह पारी पाकिस्तान के लिए कुछ खास नहीं रही और महज 127 रनों पर पाकिस्तान की टीम ढ़ेर हो गई। दूसरी पारी में अपनी पूरी कोशिश के बाद भी वेस्ट इंडीज केवल 289 ही बना सकी और मुकाबले को पाकिस्तान  ने 56 रनों से अपने नाम किया था।

Pink Ball Test

Azhar का टेस्ट करियर

अजहर अली के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अपने 12 साल के इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में 97 मैचों की 180 पारियों में 42.26 की शानदार औसत से 7142 रन बनाए थे। इनमें उनका बेस्ट स्कोर 302 रनों का था।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कुछ ऐसी होगी ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम! पैट कमिंस कप्तान, मिचेल मार्श उपकप्तान