Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Pakistani Cricketer ने कबूला सच, बोला ‘पहलगाम में आतंकी हमला मेरे देश ने ही कराया है…’

Pakistani Cricketer

Pakistani Cricketer: पूरे भारत में पहलगाम आतंकी हमले के बाद से आक्रोश है। सभी भारतीय बस इसका बदला चाहते हैं। हमले के बाद से भारत सरकार आतंकियों को खोजने के साथ ही पाकिस्तान पर कार्यवाही करना शुरु कर चुकी है।

इसी बीच एक पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani Cricketer) का चौकाने वाला बयान सामने आ रहा है। इस बयान ने सबके होश उड़ा दिए हैं। इस क्रिकेटर ने गुस्से में कहा कि ‘पहलगाम में आतंकी हमला मेरे देश ने ही करया है….’

पहलगाम हमले की ली जिम्मेदारी

Danish Kaneria

बता दें पाकिस्तानीय क्रिकेटर (Pakistani Cricketer) दानिश कनेरिया ने इन सबके बीच यह मान लिया है कि उनके देश पाकिस्तान ने ही यह हमला कराया है। दानिश कनेरिया के इस बयान से चारो ओर खलबली सी मच गई है।दरअसल दानिश ने हमले के दूसरे दिन ही पाक सरकार की नियत पर सवाल उठाए थे।

उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर अपने देश की सरकार पर सवाल खड़े करते हुए लिखा कि ‘‘अगर पाकिस्तान की पहलगाम आतंकी हमले में वाकई कोई भूमिका नहीं है तो प्रधानमंत्री शहबाज ने अभी तक इसकी निंदा क्यों नहीं की? आपकी सेना अचानक हाई अलर्ट पर क्यों है? क्योंकि अंदर से आप सच्चाई जानते हैं – आप आतंकवादियों को पनाह और पोषण दे रहे हैं। शर्म आनी चाहिए।’’

आतंकवादियों को कहा स्वतंत्रता सेनानी

दरअसल दानिश ने अपनी ही सरकार पर इस लिए निशाना साधा है क्योंकि पाक के डिप्टी पीएम ने पहलगाम के आतंकवादियों को स्वतंत्रता सेनानी कह कर संबोधित किया है। जिसके बाद से यह सब बहस छिड़ी है। दिनेश कहा कि अगर सरकार के आलाकमान ही ऐसा कहा रहे हैं इसका मतलब आप आतंकवाद को खुली स्वीकृति दे रहे हैं।

आखिर क्यों हिंदुओं को ही बनाया जाता है निशाना

दानिश कनेरिया पहलगाम हमले से काफी व्यथित नही नजर आए। इस घटना ने उन्हें काफी आहत किया है। उन्होंने एक और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने सवाल किया कि आखिरी क्यों आतंकवादी हमेश हिंदुओं को ही निशाना बनाते हैं। कभी उन्होंने कश्मिरी मुस्लमानों को अपना निशाना नहीं बनाया। उनका निशाना कभी कश्मिरी पंडित बने तो कभी हिंदु पर्यटक।

यह भी पढ़ें: Ishan Kishan ने खोज ली नई गर्लफ्रेंड, Aditi Hundia को धोखा दे अब इस मोतरमा को कर रहे डेट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!