Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

15 छक्के-7 चौके..,’ T20I में पाकिस्तानी खिलाड़ी का कोहराम, 99 रैंकिंग वाली टीम को किया बेहाल, 309 की स्ट्राइक रेट से ठोका शतक

15 छक्के-7 चौके..,' T20I में पाकिस्तानी खिलाड़ी का कोहराम, 99 रैंकिंग वाली टीम को किया बेहाल, 309 की स्ट्राइक रेट से ठोका शतक 1

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की स्थिति पिछले कुछ समय से कुछ ठीक नहीं रही है और इसी वजह से पिछले कुछ सालों में टीम के कई खिलाड़ियों ने दूसरे देशों का दामन थाम लिया है। आज कई खिलाड़ी दूसरे देशों के लिए बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और इन खिलाड़ियों को लगातार मौके दिए जाते हैं। पाकिस्तान से तालुक रखने वाले एक खिलाड़ी ने तो जिम्बाब्वे की तरफ से खेलने का फैसला किया था और आज भी ये खिलाड़ी जिम्बाब्वे की टीम का हिस्सा है। जिम्बाब्वे के लिए खेलते हुए इस खिलाड़ी ने एक मर्तबा बल्लेबाजी करते हुए टी20 में 133 रनों की पारी खेली थी।

जिम्बाब्वे के इस बल्लेबाज ने खेली शानदार शतकीय पारी

15 छक्के-7 चौके..,' T20I में पाकिस्तानी खिलाड़ी का कोहराम, 99 रैंकिंग वाली टीम को किया बेहाल, 309 की स्ट्राइक रेट से ठोका शतक 2

जिम्बाब्वे के स्टार खिलाड़ी सिकंदर रजा का ताल्लुक पाकिस्तान से है लेकिन इन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत जिम्बाब्वे से साल 2013 में की थी। इस टीम के लिए इन्होंने कई मर्तबा यादगार पारियां खेली हैं और एक बार तो इन्होंने 133 रनों की खतरनाक पारी खेली थी। रजा ने यह पारी टी20 वर्ल्डकप 2026 के क्वालीफायर में जाम्बिया के खिलाफ साल 2024 में खेली थी। इस पारी के दौरान इन्होंने 43 गेदों का सामना करते हुए 7 चौकों और 15 छक्कों की मदद से 133 रनों की पारी खेली थी। इस खतरनाक पारी के दौरान सिकंदर रजा ने 309.30 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।

आईपीएल में भी आ चुके हैं नजर

पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी सिकंदर रजा आईपीएल का भी हिस्सा रह चुके हैं और आईपीएल 2023 की नीलामी के दौरान इन्होंने पंजाब किंग्स की मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था। इसके बाद साल 2024 की नीलामी से पहले इन्हें रिटेन किया गया था मगर इन दोनों ही सालों में ये बेहतरीन प्रदर्शन करने में पूरी तरह से फेल हुए और इसी वजह से आईपीएल 2025 की नीलामी में इन्हें कोई भी खरीददार नहीं मिल पाया है।

कुछ इस प्रकार के हैं आकड़े

अगर बात करें जिम्बाब्वे के खिलाड़ी सिकंदर रजा के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के टी20 इंटरनेशनल करियर में खेले गए कुल 102 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 137.17 की इकॉनमी रेट से 2347 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 14 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 6.88 की इकॉनमी रेट से 79 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – ईशान-पृथ्वी-करुण नायर के लिए खुद को साबित करने वाली सीरीज, अय्यर नए कप्तान, 3 वनडे के लिए पड़ोसी मुल्क जाएंगे ये 15 खिलाड़ी!

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!