Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी में हुई पाकिस्तानी खिलाड़ी की एंट्री, खेलेगा 2026 वाला सीजन

Pakistani player enters Rajasthan Royals franchise, will play 2026 season

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन से पहले एक काफी बड़ा फैसला लिया है और उसने अपने स्क्वाड में एक पाकिस्तानी खिलाड़ी को शामिल कर लिया है, जो कि सीजन 2026 में टीम को ट्रॉफी जिताने का कारनामा करता नजर आ सकता है।

RR की फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी को किया स्क्वाड में शामिल

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की फ्रेंचाइजी ने जिस खिलाड़ी को अपने स्क्वाड में शामिल किया है वह कोई और नहीं बल्कि सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) हैं। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सिकंदर रजा का ताल्लुक पाकिस्तान मूल से है और वह SA20 के चौथे सीजन यानी SA20 2026 में राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) के लिए खेलते नजर आने वाले हैं।

सिकंदर रजा समेत ये खिलाड़ी भी आएंगे नजर

Sikandar Raza and Nicholas Pooran

बता दें कि SA20 2026 सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की SA20 फ्रेंचाइजी पार्ल रॉयल्स ने सिकंदर रजा समेत 6 खिलाड़ियों को साइन किया है। इस टीम ने लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, डेविड मिलर, ब्योर्न फोर्टुइन, मुजीब उर रहमान और रुबिन हरमन को स्क्वाड का हिस्सा बनाया है। इस टीम ने रुबिन हरमन को वाइल्डकार्ड के जरिए पीक किया है।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली के वनडे संन्यास के बाद चमकेगा इन 2 सितारों का भाग्य, खुद गौतम गंभीर देंगे टीम इंडिया में एंट्री

SA20 2026 के लिए पार्ल रॉयल्स का मौजूदा स्क्वाड

  • लुआन-ड्रे प्रिटोरियस
  • डेविड मिलर
  • ब्योर्न फोर्टुइन
  • मुजीब उर रहमान
  • सिकंदर रज़ा
  • रुबिन हरमन (वाइल्डकार्ड).

पहली बार SA20 में खेलते दिखेंगे सिकंदर रजा

24 अप्रैल 1986 में सियालकोट, पंजाब (पाकिस्तान) में जन्मे सिकंदर रजा पहली बार साउथ अफ्रीका के टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट SA20 में खेलते नजर आने वाले हैं। ऐसे में देखना होगा कि इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा। चूंकि दुनियाभर के तमाम टी20 लीग्स में वह अपना लौहा मनवा चुके हैं। उनके नाम टी20 क्रिकेट में 6 हजार से ज्यादा रन और 180 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं।

कुछ ऐसा है सिकंदर रजा का टी20 करियर

29 वर्षीय सिकंदर रजा ने अब तक 304 टी20 मैचों की 281 पारियों में 6197 रन बनाने का कारनामा किया है। इस दौरान उन्होंने नाबाद 133 के बेस्ट स्कोर के साथ एक शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं। टी20 क्रिकेट में उनका औसत 26.03 और स्ट्राइक रेट 136.01 का रहा है। उन्होंने इस दौरान 484 चौके और 282 छक्के जड़े हैं।

बात करें उनकी गेंदबाजी की तो उन्होंने 248 पारियों में 185 बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया है। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 18 रन देकर 5 विकेट रहा है। इसमें उनकी इकोनॉमी 7.4 की रही है, जो की काफी बेहतरीन मानी जाती है।

रजा के ओवरऑल आंकड़े भी हैं शानदार

मालूम हो कि सिकंदर रजा के सिर्फ टी20 क्रिकेट के ही नहीं बल्कि ओवरऑल आंकड़े भी काफी शानदार हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 278 मैचों की 282 पारियों में 8156 रन बनाए हैं।

इस दौरान उन्होंने 141 के बेस्ट स्कोर के साथ 9 शतक और 47 अर्धशतक जड़ा है। टेस्ट में उन्होंने 1353, वनडे में 4325 और टी20 में 2478 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 242 पारियों में 213 विकेट चटकाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 39, वनडे में 93 और टी20 में 81 बार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है।

यह भी पढ़ें: Bangladesh vs Pakistan, 3rd T20I MATCH PREVIEW, PREDICTION IN HINDI: जानें किस टीम को मिलेगी जीत, कितना बनेगा स्कोर

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!