Posted inक्रिकेट न्यूज़

IPL 2025 में पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लगाई सेंध, नागरिकता तक बदली, अब 2 करोड़ लेकर इस टीम के लिए खेलेगा मैच

IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल (IPL 2025) के 18वें संस्करण के लिए फैंस का इंतजार अब खत्म होने वाला है। कल यानी 22 मार्च से इसका आगाज होने वाला है। लीग की शुरुआत कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से होगी। लीग में दुनिया भर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं।

लेकिन इस लीग में पाकिस्तान के खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेते हैं। हालांकि एक खिलाड़ी ऐसा भी है जोकि पाकिस्तानी मूल होने के बावजूद लीग का हिस्सा है। उसे लीग में 2 करोड़ रूपये में इस टीम में शामिल किया गया है। तो आईए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में-

2 करोड़ में केकेआर में हुए शामिल

Moeen Ali

बता दें इंग्लैंड के बल्लेबाजी ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) इस साल कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें केकेआर ने ऑक्शन के अंत में 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। वह पिछले साल तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। बता दें मोईन अली पाकिस्तान मूल के हैं हालांकि उनका जन्म इंग्लैंड में हुआ था।

पाकिस्तान मूल के हैं मोईन अली

बता दें मोईन अली (Moeen Ali) का जन्म भले ही इंग्लैंड में हुआ हो लेकिन वह पाकिस्तानी मूल के हैं। मोईन के पूर्वज पाकिस्तानी थे। दरअसल मोईन अली के दादा मीरपुर कश्मीर से इंग्लैंड चले गए और उनकी दादी एक इंग्लिश महिला थी। मोईनने शुरु से ही इंग्लिश टीम के लिए क्रिकेट खेला है। वह अपने घर में पहले खिलाड़ी नहीं थे उनसे पहले उनके भाई भी खेल से जड़े हुए थे।

Moeen Ali का IPL करियर

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाजी ऑलराउडंर मोईन अली (Moeen Ali) इस सीजन पिछले सीजन की चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। बात दें मोईन अली ने अपने आईपीएल का सफर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ 2018 में शुरु किया था।

मोईन अभी तक केवल 2 आईपीएल फ्रेंचाइजी का ही हिस्सा रहे हैं जोकि आरसीबी और सीएसके है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 67 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 1162 रन और 35 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट जगत के दूसरे शोएब अख्तर बनकर आए थे ये 2 गेंदबाज, लेकिन अब गली क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं बचा करियर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!