Pakistan Team: सितंबर के महीने में एशिया कप 2025 का आयोजन होने जा रहा है, जोकि एशिया कप का 17वां संस्करण होने वाला है। इस बार का यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में होने जा रहा है और इसके लिए पाकिस्तान की टीम (Pakistan Team) में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। हालांकि इससे पहले पाकिस्तान की टीम एक दूसरा टूर्नामेंट खेलते नजर आने वाली है और इसके लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है।
एशिया कप 2025 से पहले होने जा रहे टूर्नामेंट के लिए 13 मेंबर स्क्वाड का ऐलान किया गया है, जिसमें 43 साल के शोएब मलिक को भी मौका दिया गया है। तो आइए एक बार पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।
Pakistan Team का हुआ ऐलान
बता दें कि इंग्लैंड में 18 जुलाई से वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स क्रिकेट (World Championship of Legends Cricket) का दूसरा सीजन शुरू होने जा रहा है और इसी के लिए पाकिस्तान चैंपियंस (Pakistan Champions) की टीम का ऐलान किया गया है। WCL के दूसरे सीजन के लिए 13 मेंबर टीम का ऐलान किया गया है। इस टीम में सभी रिटायर्ड प्लेयर्स शामिल हैं और उन्हीं में से एक 43 साल के शोएब मलिक भी हैं।
शोएब मलिक समेत इन खिलाड़ियों को मिला है मौका
WCL के दूसरे सीजन यानी WCL 2025 के लिए पाकिस्तान चैंपियंस की टीम में शोएब मलिक के अलावा मोहम्मद हफीज, रुम्मन रईस, इमाद वसीम, शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल, आमिर यामीन, सोहेल खान, सरफराज अहमद, शरजील खान, वहाब रियाज, आसिफ अली और सोहेल तनवीर को जगह दी गई है। ऐसे में देखना होगा कि यह सभी खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करेंगे। चूंकि लास्ट सीजन यह टीम जीत के सबसे करीब आकर भी चूक गई थी।
फाइनल में मिली थी पाकिस्तान चैंपियंस को हार
दरअसल, WCL के पहले सीजन यानी WCL 2024 में पाकिस्तान चैंपियंस की टीम ने यूनुस खान की अगुआई में बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया था और फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि वहां उसे इंडिया चैंपियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। मगर इस बार यह टीम उम्मीद करेगी की खिताब पर कब्ज़ा करे।
हालांकि इस बार इसे लीड करने की जिम्मेदारी मोहम्मद हफीज संभालते दिखाई देने वाले हैं और उनकी कप्तानी में यह टीम अपना पहला ही मैच इंग्लैंड टीम से खेलेगी। यह मैच 18 जुलाई को होगा। वहीं यह टीम अपना दूसरा मैच इंडिया से खेलेगी। यह मैच 20 जुलाई, रविवार के दिन खेला जाएगा।
WCL 2025 के लिए Pakistan Champions का स्क्वाड
मोहम्मद हफीज (कप्तान), रुम्मन रईस, इमाद वसीम, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, कामरान अकमल, आमिर यामीन, सोहेल खान, सरफराज अहमद, शरजील खान, वहाब रियाज, आसिफ अली और सोहेल तनवीर।
WCL 2025 में पाकिस्तान चैंपियंस के मैचों का शेड्यूल
- 18 जुलाई (शुक्रवार): बनाम इंग्लैंड चैंपियंस
- 20 जुलाई (रविवार): बनाम भारत चैंपियंस
- 25 जुलाई (शुक्रवार): बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस
- 26 जुलाई (शनिवार): बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंस
- 29 जुलाई (मंगलवार): बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस।