अपने घर पर होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! बाबर कप्तान, हारिस राउफ-शाहीन बाहर 1

चैंपिंयस ट्राॉफी (Champions Trophy 2025): आईसीसी चैंपियंस ट्राॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है और इसके लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान हो गया है. इस टीम में 15 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है और कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है.

बता दें कि पाकिस्तान में 28 सालों बाद कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट खेला जाएगा और ऐसे में वे इसमें जीत हासिल करना चाहेंगें और इसी वजह से बड़े निर्णय लेने से भी पीछे नहीं हटने वाले हैं. इसी कड़ी में शाहीन अफरीदी जैसे खिलाड़ी को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

बाबर आजम बन सकते हैं कप्तान

अपने घर पर होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! बाबर कप्तान, हारिस राउफ-शाहीन बाहर 2

दरअसल, भारत की मेजबानी में खेले गए आईसीसी विश्व कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बाबर को टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था. हालाँकि, अब चैंपियंस ट्राॉफी के लिए उन्हें एक बार फिर से टीम का कप्तान बनाया जा सकता है.

बाबर के कप्तानी छोड़ने के बाद से ही अब तक वनडे टीम का कोई भी कप्ताान नियुक्त नहीं किया गया है. तो वहीं टी-20 में शाहीन अफरीदी को कप्ताान बनाया गया था लेकिन उनकी कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी और टेस्ट में शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी. इसी कारण से बाबर को कप्तान बनाया जा सकता है.

शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ को किया जा सकता है बाहर

अगर चैंपियंस ट्राॉफी की पाकिस्तानी टीम पर नजर डालें तो इस टीम से 2 बड़े खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है. दरअसल, इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है. इसमें सबसे पहला नाम स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का नाम शामिल है.

Advertisment
Advertisment

अफरीदी का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से टीम के लिए अच्छा नहीं रहा है और इसी वजह से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. अफरीदी ने पिछले एक सालों से टीम की जीत में कोई भी बड़ी भूमिका नहीं निभाई है. ऐसे में उनके खराब रिकाॉर्ड को देखते हुए उन्हें बाहर किया जा सकता है.

उनके अलावा स्टार पेसर हारिस रउफ को भी टीम से बाहर निकाला जा सकता है. इसका भी सबसे बड़ा कारण उनका खराब प्रदर्शन रहा है. पिछले कुछ समय से खराब फाॉर्म से जूझ रहे हैं और इसी वजह से उन्हें भी बाहर किया जा सकता है.

चैंपियंस ट्राॉफी के लिए पाकिस्तान की संभावित टीम

अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), सउद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), शादाब खान, आमिर जमाल, इफ्तिखार अहमद, अबरार अहमद, नसीम शाह, जमान खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, खुर्रम शहजाद.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज भी खेलेगी टीम इंडिया, सीरीज के लिए इन 15 भारतीय खिलाड़ियों का चयन