चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऐसा होगा पाकिस्तान का 15 सदस्यीय स्क्वाड, फखर जमान-शादाब खान की वापसी 1

चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में खेले जाने वाल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने में अब 1 महीने से भी कम का समय बचा हुआ है। जिसके चलते अब चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चर्चा तेज हो गई है। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाना है।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। बाकी टीमें अपना मुकाबला पाकिस्तान के मैदान पर खेलेंगे। आज हम बात करेंगे कि, मेजबान देश पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी में स्क्वाड किस प्रकार हो सकता है और टीम में किसे मौका मिल सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी में फखर-शादाब की वापसी!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऐसा होगा पाकिस्तान का 15 सदस्यीय स्क्वाड, फखर जमान-शादाब खान की वापसी 2

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 2 स्टार खिलाड़ी फखर जमान और शादाब खान अभी पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। क्योंकि, आईसीसी टूर्नामेंट में इन दोनों खिलाड़ियों को खेलने का काफी अनुभव है।

जिसके चलते जमान और शादाब की वापसी टीम में हो सकती है। फखर जमान ने साल 2017 में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और फाइनल मुकाबले में इंडिया के खिलाफ शतक जड़ा था।

सैम अयूब हो सकते हैं बाहर

पाकिस्तान टीम के युवा बल्लेबाज सैम अयूब साउथ अफ्रीका दौरे पर चोटिल हो गए थे। जिसके चलते उनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेल पाना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान अभी हुआ नहीं है और ऐसा माना जा रहा है कि, सैम अयूब के चोट के चलते ही टीम के ऐलान में देरी हो रही है।

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान और टीम के स्टार खिलाड़ियों जैसे ही बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रउफ के ऊपर सभी पाक टीम के फैंस की निगाहें रहेंगी।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान टीम का संभावित स्क्वाड

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), बाबर आजम, तैयब ताहिर, शादाब खान, मोहम्मद हसनैन, अब्दुल्ला शफीक, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, कामरान गुलाम, सलमान अली आगा, इमाम-उल-हक, फखर जमान, अब्बास अफरीदी।

Also Read: 21 चौके 14 छक्कों से आया ईशान किशन का जलजला, गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए 336 गेंदों पर हिलाई दुनिया