Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के इस संस्करण के लिए अब तक 7 टीमों ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का चयन कर दिया था लेकिन मेजबान देश पाकिस्तान ने भी आखिरकार 31 जनवरी की शाम को मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की कप्तानी में 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान (Pakistan) के हाल के समय में वनडे क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन करने के बावजूद PCB ने 4 खिलाड़ियों की टीम स्क्वॉड में वापसी करवाई है जिन्होंने लंबे समय से पाकिस्तान के लिए कोई वनडे मुकाबला नहीं खेला है.
रिजवान की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी को डिफेंड करेगी पाकिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन मैदान पर उतरने वाली पाकिस्तान की टीम के लिए इस संस्करण में कप्तानी की जिम्मेदारी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) निभाएंगे. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में यह पहला मौका जब पाकिस्तान की टीम किसी ICC इवेंट में भाग लेगी. इससे पहले हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान ने बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में खेला था और टीम ग्रुप स्टेज से भी आगे क्वालीफाई करने में असक्षम रही थी.
ICC Champions Trophy 2️⃣0️⃣1️⃣7️⃣ winners announce squad for the 2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣ event 🏆✨
How will you show your support for the Pakistan team❓#ChampionsTrophy | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/zDYPFuqzBU
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 31, 2025
सालों बाद इन 4 खिलाड़ियों की हुई टीम में वापसी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चुने गए 15 सदस्यीय पाकिस्तान के स्क्वॉड में फखर जमान को लंबे वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे क्रिकेट में खेलने में खेलने का मौका मिल रहा है. वहीं उनके साथ- साथ PCB ने फहीम अशरफ, खुशदिल शाह और सऊद शकील को भी काफी समय के बाद वनडे टीम में एक बार फिर मुल्क का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है.
इन 4 खिलाड़ियों में से फखर जमान और फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) की बात करें तो सरफ़राज़ खान की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले स्क्वॉड में यह दोनों खिलाड़ी मौजूद थे. वहीं अब 8 साल बाद उन्हें दोबारा बाबर आजम के साथ पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जैसे बड़े मेगा इवेंट में खेलने का मौका मिल रहा है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), फखर जमान, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, आगा सलमान, उसमान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी
यह भी पढ़े: रणजी खेलने लायक नहीं ये खिलाड़ी, लगातार फ्लॉप होने के बावजूद गंभीर दे रहे हैं टीम में मौका