इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम घोषित! रिजवान नए कप्तान, बाबर-नसीम शाह बाहर 1

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan): इंग्लैंड की क्रिकेट टीम अगले महीने पाकिस्तान का दौरा करने वाली है, जहाँ पर दोनों टीमों के (PAK vs ENG) बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और इस श्रृंखला से पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

बता दें कि पाकिस्तानी टीम को अपने घर में हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में पाकसितानी टीम में हमें इस बार कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं और इसी कड़ी में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को कप्तान बनाया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

Mohammad Rizwan बन सकते हैं नए कप्तान

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम घोषित! रिजवान नए कप्तान, बाबर-नसीम शाह बाहर 2

गौरतलब है कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बाबर आजम को कप्तानी से हटा दिया गया था. इसके बाद टेस्ट टीम की कप्तानी शान मसूद को दी गई थी लेकिन उनकी अगुवाई में टीम को पहले ऑस्ट्रेलिया और अब बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है.

ऐसे में मसूद को कप्तानी से हटाया जा सकता है और अब मोहम्मद रिजवान को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. रिजवान पिछले कई सालों से पाकिस्तानी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी वजह से उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

बाबर आजम और नसीम शाह हो सकते हैं बाहर

अगर बाबर आजम की बात करें तो वे पिछले कुछ समय से लगातार टेस्ट फॉर्मेट में फेल रहे हैं और 2021 के बाद से इस फॉर्मेट में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. तो वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर इस दौरान 44 रन रहा है और इसी वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से ड्रॉप किया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

तो वहीं दूसरी तरफ युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह के ऊपर भी तलवार लटक रही है और इस खिलाड़ी को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. शाह भी पिछले कुछ समय से लगातार चोटिल रहे हैं और उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है और इसी वजह से उन्हें बाहर किया जा सकता है.

अगर इस श्रृंखला की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और इसकी शुरुआत 7 अक्टूबर से होनी है. इसका पहला मैच मुल्तान में खेला जाना है लेकिन वहां पर स्टेडियम में कार्य चल रहा है और इसी वजह से इस श्रृंखला को यूएई या फिर श्रीलंका में शिफ्ट किया जा सकता है.

इस प्रकार हो सकती है पाकिस्तानी टीम

अब्दुल्ला शफीक, सैम अयूब, मोहम्मद हुरैरिया, सऊद शकील, आघा सलमान, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), आमेर जमाल, मीर हमजा, मोहम्मद अली, अबरार अहमद, शाहीन अफरीदी, खुर्रम शहजाद, जमान खान.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी को मिस करेंगे गंभीर-रोहित, टीम में होता तो अकेले दम पर जीता देता मुकाबला