World Cup – पाठकों, आपको बता दे! भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 (World Cup) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं गौर करने वाली बात ये है कि इस बार चयनकर्ताओं ने एक बड़ा दांव खेला है और 23 वर्षीय ऑलराउंडर फातिमा सना को टीम की कमान सौंपी गई है।
वनडे वर्ल्ड कप 2025 (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट में यह उनके लिए कप्तानी की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी। फातिमा में क्या है ख़ास और कौन कौन खिलाड़ी है पाकिस्तान स्क्वार्ड में शामिल आइये जानते है।
फातिमा सना के हाथों में पाकिस्तान टीम कि कमान
वहीं फातिमा सना पाकिस्तान महिला क्रिकेट की उभरती हुई स्टार हैं। बता दे हाल ही में उन्होंने वर्ल्ड कप (World Cup) क्वालीफायर मुकाबलों में टीम की कप्तानी की थी और शानदार प्रदर्शन भी किया था। वहीं उनकी लीडरशिप में पाकिस्तान ने क्वालीफायर में अपराजेय रहते हुए वेस्टइंडीज और बांग्लादेश जैसी मजबूत टीमों को हराया और वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए सीधा क्वालीफाई किया। शायद यही कारण है कि चयनकर्ताओं ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है।
Also Read – कौन नहीं खेल पाएगा IPL 2026? सामने आई 10 टीमों की रिलीज लिस्ट, बड़े नाम शामिल
उपकप्तानी और नए चेहरे
इसके अलावा टीम की उप-कप्तानी का जिम्मा मुनीबा अली सिद्दीकी को दिया गया है। और तो और इस बार छह नए चेहरों को पहली बार वर्ल्ड कप (World Cup) खेलने का मौका मिल रहा है। इनमें नतालिया परवेज, रमीन शमीम, सदाफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार और सैयदा अरूब शाह का नाम शुमार है। वहीं 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज इमान फातिमा भी टीम में जगह बनाने में सफल रही हैं, जिन्होंने हाल ही में आयरलैंड में खेले गए T20 मुकाबलों में इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
पाकिस्तान का वर्ल्ड कप शेड्यूल
साथ ही बता दे महिला वनडे वर्ल्ड (World Cup) कप का आगाज 30 सितंबर 2025 से होगा। पहला मुकाबला भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा। इसके बाद पाकिस्तान की टीम अपना अभियान 2 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में शुरू करेगी। पाकिस्तान की सभी ग्रुप-स्टेज के मैच इसी मैदान पर खेले जाएंगे।
रिजर्व खिलाड़ी और तैयारियां
वहीं मुख्य 15 खिलाड़ियों के अलावा गुल फिरोज़ा, नजीहा अलवी, टू्बा हसन, उम्म-ए-हानी और वहीदा अख्तर को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में चुना गया है। वर्ल्ड कप (World Cup) से पहले पाकिस्तान महिला टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज खेलेगी। बता दे यह सीरीज 16 से 22 सितंबर तक लाहौर में होगी। और फिर इसके लिए खिलाड़ी 29 अगस्त से 14 दिन के विशेष कैंप में हिस्सा लेंगे, जिसमें 50 ओवर के प्रैक्टिस मैच भी शामिल होंगे।
महिला वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) 2025 के लिए पाकिस्तानी महिला टीम
फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी (उप-कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, एयमान फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, रमीन शमीम, सदाफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर) और सैयदा अरूब शाह।
ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ी: गुल फिरोजा, नजीहा अल्वी, तुबा हसन, उम्म-ए-हानी और वहीदा अख्तर ।
Also Read – क्रिकेट के मैदान से सीधा स्वर्गलोग पहुंचा ये खिलाड़ी, छक्का मारते ही मौके पर निधन, वीडियो वायरल