IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आगाज पाकिस्तान की टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा। टीम को मुकाबले के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही पाकिस्तान को IND vs PAK मैच से पहले ही एक और बड़ा झटका लग गया है। दरअसल पाक टीम के स्टार बल्लेबाज फखर जमान टीम से बाहर हो गए हैं। फकर जमान के बाहर जाते ही पाकिस्तान की टीम में बदलाव हो गया।
टूर्नामेंट से बाहर हुए फखर जमान
पाकिस्तान ने 19 फरवरी यानी बुधवार को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के पहले मुकाबले में ही बड़ा झटका लगा है। पहले न्यूजीलैंड ने मेजबान टीम को उनके ही घर पर बुरी तरह हराया है। वहीं मैच के दौरान टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।
दरअसल पाक बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान फिल्डिंग करते समय पाकिस्तानी बल्लेबाज चोटिल हो गए। जिसके बाद अब रिपोर्ट आ रही है कि वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पीसीबी ने इस बात की जानकारी दी। बता दें फखर जमान 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शतकीय पारी खेल टीम को चैंपियन बनाया था।
🚨Fakhar Zaman ruled out of the Champions Trophy#FakharZaman #ChampionsTrophy2025 #INDvsPAK pic.twitter.com/ak3nMtjOna
— Sports Yaari (@YaariSports) February 20, 2025
इमाम-उल-हक को किया गया टीम में शामिल
पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज उखर जमान के टूर्नामेंट से बाहर जाने के बाद टीम में इमाम उल हक को जगह दी गई है। बता दें इमाम को खराब फॉर्म के कारण टीमे में जगह नही दी गी थी लेकिन अब फखर जमान के रूल्ड आउट होने पर उन्हें टीम में शामिल किया गया है। बता दें इमाम उल हक पिछले काफी समय से वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने आखिरी बार 2023 वनडे वर्ल्ड में खेला था।
Imam Ul Haq Replacment pic.twitter.com/9aOlufL7DJ
— Rashid Latif | 🇵🇰 (@iRashidLatif68) February 20, 2025
IN vs PAK मैच के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), बाबर आजम, सऊद शकील, इमाम-उल-हक, उस्मान खान (विकेटकीपर), सलमान आगा, कामरान गुलाम, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद , मोहम्मद हसनैन।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज़: पाकिस्तान मुकाबले से पहले टीम इंडिया को लगा 440 वोल्ट का झटका, स्टार खिलाड़ी मैच से हुआ बाहर