Pakistan Team Squad For Olympic 2028: दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्टिंग इवेंट ओलंपिक में फाइनली क्रिकेट को ऐड कर दिया गया है। ओलंपिक 2028 में क्रिकेट खेला जाएगा और इसमें कई टीमें खेलते नजर आएंगी। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम भी दिखाई दे सकती है।
लेकिन पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के स्क्वाड से बाबर आजम (Babar Azam), मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) जैसे स्टार खिलाड़ियों का दिखाई देना मुश्किल है। यानी ये सभी ओलंपिक में खेलने का सौभाग्य मिस कर सकते हैं।
बाबर-रिजवान और अफरीदी रह सकते हैं बाहर
दरअसल, ओलंपिक में क्रिकेट 20 ओवर फॉर्मेट में खेले जाने की संभावना है और बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान व शाहीन शाह अफरीदी लास्ट कुछ समय से पाकिस्तान के टी20 सेटअप का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में उनका 3 साल बाद लॉस एंजेलिस में होने जा रहे ओलंपिक के लिए पाकिस्तान की टीम में शामिल हो पाना किसी भी एंगल से पॉसिबल नहीं है। इस वजह से यह तीनों टीम से बाहर रह सकते हैं और इनकी जगह अन्य स्टार खिलाड़ी नजर आ सकते हैं।
सलमान अली आगा कर सकते हैं टीम को लीड
बता दें कि इस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को लीड करने के जिम्मेदारी सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) संभाल रहे हैं। ऐसे में ओलंपिक जैसे बड़े इवेंट में भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान वही संभाल सकते हैं। हालांकि इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के जीतने की संभावना न के बराबर है, क्योंकि पाकिस्तान की टीम एक लंबे अरसे से कोई भी मल्टीनेशनल टूर्नामेंट नहीं जीती है।
पाकिस्तान की सीनियर क्रिकेट टीम (Pakistan Team) ने लास्ट टूर्नामेंट साल 2017 में जीता था, जो कि उसने इंडिया को हराकर जीता था साल 2017 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। वहीं इससे पीछे इस टीम ने साल 2012 में एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया था।
यह भी पढ़ें: किस्मत ने अचानक लिया यू-टर्न, Unsold रहे केशव महाराज IPL 2025 की इस टीम में होंगे शामिल
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
ओलंपिक 2028 के लिए पाकिस्तान की टीम (Pakistan Team) में कप्तान सलमान अली आगा के अलावा अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी और सुफियान मोकिम को मौका मिल सकता है। हालांकि अगर उस समय सभी खिलाड़ी एविलेबल नहीं रहे, तो किसी अन्य को मौका मिल सकता है।
2028 ओलंपिक के लिए पाकिस्तान की टीम (संभावित)
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी और सुफियान मोकिम।
नोट: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक ओलंपिक 2028 के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान किया जा सकता है।