Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने T20 World Cup में मिली हार के बाद टीम में बाद बदलाव के संकेत दे दिए हैं और खबरें आ रही हैं कि, मैनेजमेंट अब जल्द ही अपने कई आला अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाने के बारे में विचार कर सकती है। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, टीम में भी कुछ बदलाव की गुंजाइश है।

अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साल 2024-25 के लिए अपने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है और इस दौरान पाकिस्तान की टीम कई बड़ी टीमों के साथ खेलते हुए दिखाई देगी। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, इस दौरान पाकिस्तान की टीम टीम इंडिया से भी खेलते हुए दिखाई देगी।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी पाकिस्तान

IND VS PAK

पाकिस्तान की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 21 अगस्त से रावलपिंडी के मैदान में होगी तो वहीं आखिरी मुकाबला टीम 30 अगस्त से कराची के मैदान में खेलेगी।

इंग्लैंड के खिलाफ डोमेस्टिक टेस्ट सीरीज

7-11 अक्टूबर – पहला टेस्ट, मुल्तान

15-19 अक्टूबर – दूसरा टेस्ट, कराची

24-28 अक्टूबर – तीसरा टेस्ट, रावलपिंडी

पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा

4 नवंबर – पहला वनडे, मेलबर्न

8 नवंबर – दूसरा वनडे, एडिलेड

10 नवंबर – तीसरा वनडे, पर्थ

14 नवंबर – पहला टी20, ब्रिस्बेन

16 नवंबर – दूसरा टी20, सिडनी

18 नवंबर – तीसरा टी20, होबार्ट

पाकिस्तान का जिम्बाब्वे दौरा

24 नवंबर – पहला वनडे, बुलावायो

26 नवंबर – दूसरा वनडे, बुलावायो

28 नवंबर – तीसरा वनडे, बुलावायो

1 दिसंबर – पहला टी20आई, बुलावायो

3 दिसंबर – दूसरा टी20आई, बुलावायो

5 दिसंबर – तीसरा टी20आई, बुलावायो

पाकिस्तान का दक्षिण अफ्रीका दौरा

10 दिसंबर – पहला टी20आई, डरबन

13 दिसंबर – दूसरा टी20आई, सेंचुरियन

14 दिसंबर – तीसरा टी20आई, जोहान्सबर्ग

17 दिसंबर – पहला वनडे, पार्ल

19 दिसंबर – दूसरा वनडे, केप टाउन

22 दिसंबर – तीसरा वनडे, जोहान्सबर्ग

26-30 दिसंबर – पहला टेस्ट, सेंचुरियन

3-7 जनवरी – दूसरा टेस्ट, केप टाउन

टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज आएगी पाकिस्तान

16-20 जनवरी – पहला टेस्ट, कराची

24-28 जनवरी – दूसरा टेस्ट, मुल्तान

घर में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से ट्राई सीरीज खेलेगी पाकिस्तान

8 फरवरी – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, मुल्तान

10 फरवरी – न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, मुल्तान

12 फरवरी – पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, मुल्तान

14 फरवरी – फाइनल, मुल्तान

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया से भिड़ेगी टीम इंडिया

आईसीसी फरवरी 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को आयोजित कराने की तैयारी में है और ऐसा सुनने में आया है कि, इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज में खेलते हुए दिखाई दे सकती है। हाल ही में आई एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दोनों ही टीमों के दरमियान मैच 1 मार्च के दिन लाहौर के गद्दाफ़ी मैदान में खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें – जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 के लिए टीम इंडिया घोषित! पान वाले से लेकर ऑटो वाले तक के बेटों को प्लेइंग इलेवन में मौका

 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...