WTC

WTC: पाकिस्तान का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में निराशाजनक प्रदर्शन जारी है और उनका अब WTC फाइनल खेलने का सपना टूट सकता है. पाकिस्तानी टीम अब तक खेले गए दो संस्करण में भी फाइनल तक नहीं पहुंच सकी है.

तो वहीं भारत ने अब तक दोनों संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला है और तीसरी बार भी टीम इंडिया का पहुँचना लगभग तय हो चुका है. भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान ने इस बार आस लगाई थी कि वे फाइनल में पहुँचे सकते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है.

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान WTC फाइनल की रेस से हो सकता है बाहर

पाकिस्तान की फूटी किस्मत, टीम इंडिया को डायरेक्ट फाइनल में एंट्री, अब जीतकर भी पड़ोसी WTC से बाहर 1

दरअसल, पाकिस्तानी टीम मौजूदा समय में बांग्लादेश के खिलाफ (PAK vs BAN) टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस दो मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ये पहला मौका था जब बांग्लादेशी टीम ने पाकिस्तान को टेस्ट फॉर्मेट में हराया था.

तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच में भी पाकिस्तानी टीम की हालत खस्ता नजर आ रही है हुए वे लगभग हार के मुहाने पर पहुँच चुके हैं. ऐसे में अगर वे दूसरा टेस्ट मैच नहीं जीत सके तो उन्हें एक भी पॉइंट नहीं मिलेगा और ऐसे में वे बाहर हो सकते हैं.

अंकतालिका में 8वें स्थान पर है पाकिस्तान

पाकिस्तान की फूटी किस्मत, टीम इंडिया को डायरेक्ट फाइनल में एंट्री, अब जीतकर भी पड़ोसी WTC से बाहर 2

Advertisment
Advertisment

अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंकतालिका पर नजर डालें तो पाकिस्तानी टीम इस तालिका में 8वें स्थान पर मौजूद है. इस टीम ने अब तक इस संस्करण में कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 2 में जीत मिली है, जबकि 4 मैचों में हार का समाना करना पड़ा है.

इस टेबल में पाकिस्तान से नीचे सिर्फ वेस्टइंडीज की टीम मौजूद है. तो वहीँ अगर भारत की स्थिति पर नजर डालें तो टीम इंडिया पहले पायदान पर काबिज है और उनका फाइनल में पहुंचना लगभग तय हो चुका है. इसके अलावा अगर पाकिस्तानी टीम अपने बचे हुए सभी मुकाबले जीत भी लेती है तो भी उनका WTC फाइनल में पहुँचना लगभग नामुमिकन सा है.

पाकिस्तान को इंग्लैंड और साउथ का करना है सामना

अगर पाकिस्तानी टीम के भविष्य के कार्यक्रम पर नजर डालें तो उन्हें इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसे में उनका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचना बहुत ही मुश्किल लग रहा है.

इसी साल अक्टूबर में इंगलिश टीम पाकिस्तान का दौरा करने वाली है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इंग्लैंड ने अपने पिछले पाकिस्तान के दौरे पर उन्हें टेस्ट श्रृंखला में 3-0 से हराया था. तो वहीं पाकिस्तानी टीम दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी और दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी.

यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा ने गेंदबाजों को थकाया, 541 मिनट बल्लेबाजी कर बनाए इतने रन