Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं और सभी टीमें इसको लेकर अपनी तैयारियों का जायजा ले रही हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उनके चाहने वालों को एक बड़ा झटका लगा है।

दरअसल बात यह है कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के ठीक पहले यह खबर आई है कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक बेहतरीन खिलाड़ी इंजरी की वजह से टीम से बाहर हो गया है और कहा जा रहा है कि, ये लंबे समय तक टीम से दूर रहेगा। टीम के सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं।

Champions Trophy 2025 के पहले चोटिल हुआ यह खिलाड़ी

Saim Ayub
Saim Ayub

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को साल 2025 के फरवरी महीने में पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और पाकिस्तान की टीम के लिए एक बड़ी खबर आई है। दरअसल बात यह है कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक सैम अयूब इंजर्ड हो गए हैं और इनके समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं और ये अब पाकिस्तान के प्रदर्शन के ऊपर भी असर पड़ेगा।

एंकल इंजरी का शिकार हुए सैम अयूब

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी सैम अयूब इंजरी का शिकार हो गए हैं और इसी वजह से पाकिस्तान के सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। सैम अयूब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में फील्डिंग के दौरान इंजर्ड हो गए थे और इसके बाद इन्हें स्कैन के लिए भेजा गया था। जहां पर पता चला कि, इनकी एंकल पूरी तरह से ट्विस्ट हो गई है और ये करीब 6 से 7 हफ्तों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं।

कुछ इस प्रकार के हैं आकड़े

अगर बात करें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी सैम अयूब के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 9 मैचों की 9 पारियों में 64.37 की औसत से 105.53 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेली है।

इसे भी पढ़ें – रणजी ट्रॉफी भी खाली खेल रहे ये 3 भारतीय बल्लेबाज, कितने भी बना ले रन, अब नहीं होगी टीम इंडिया में वापसी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...