Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL को लगी पाकिस्तान की बुरी नजर, बीच टूर्नामेंट से चोट के चलते बाहर हो गए 3 स्टार खिलाड़ी 

Pakistan's evil eye on IPL, 3 star players were out of the tournament due to injury

IPL: आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) अब अपने मिड सीजन की तरफ पहुंच चुकी है और इसी दौरान भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी उनकी टी20 लीग की शुरुआत हो चुकी है। पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की शुरुआत 11 अप्रैल से हुई है।

पाकिस्तान सुपर लीग में अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की संख्या बहुत कम है और हाल ही में अफ्रीकी खिलाड़ी कार्बिन बॉश ने पाकिस्तान सुपर लीग में कॉन्ट्रैक्ट होने के बाद भी उसे छोड़कर आईपीएल (IPL) में बतौर रिप्लेसमेंट प्लेयर ज्वाइन कर लिया है और इससे पाकिस्तानी समर्थकों को काफी जलन भी हुई थी कि एक खरीदे हुए खिलाड़ी ने उनके लीग की जगह आईपीएल को चुना है।

ऐसे में अब पाकिस्तान की बुरी नजर भारत के आईपीएल (IPL) के ऊपर है और उनकी नजर अब काम भी कर रही है। कई बड़े खिलाड़ी चोट के चलते बीच आईपीएल से बाहर हो गए है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि वो कौन से खिलाड़ी हैं जो आईपीएल 2025 (IPL 2025) में चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए है।

ये खिलाड़ी हुए IPL 2025 में चोट के चलते बाहर

IPL को लगी पाकिस्तान की बुरी नजर, बीच टूर्नामेंट से चोट के चलते बाहर हो गए 3 स्टार खिलाड़ी  1

ऋतुराज गायकवाड– चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) आईपीएल 2025 (IPL 2025) से एल्बो इंजरी के चलते बाहर हो गए है। गायकवाड को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मैच में चोट लगी थी।

गायकवाड को बल्लेबाजी करते समय राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे की गेंद उनके दाएं हाथ में लगी थी जिसके बाद वो काफी दर्द में दिख रहे थे। हालांकि फिजियो से ट्रीटमेंट लेने के बाद उन्होंने बल्लेबाजी भी की थी और अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को मैच जिताने के करीब के आए थे लेकिन अंत में चेन्नई की टीम को 6 रन से हार का सामना करना पड़ रहा था।

तुषार देशपांडे की गेंद पर चोटिल हुए थे गायकवाड

गायकवाड तुषार की बैक ऑफ लैंथ बोल को पुल करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन गेंद की गति तेज होने के कारण वो स्किड करके जल्दी आ गई और वो शॉट नहीं खेल पाए थे जिसके कारण गेंद उनके कोहनी में लगी थी।

ऋतुराज के चोटिल होने के बाद उनके स्कैंस कराए गए थे लेकिन उसमें कुछ ज्यादा जानकारी नहीं आई थी जिसके बाद उनकी एनआरआई (MRI) कराई गई थी जिसमें उनके फ्रैक्चर की बात निकलकर आई थी और उन्हें अब आईपीएल से बाहर कर दिया गया है। गायकवाड ने चोट के बावजूद दो मैच खेले थे।

Also Read: नाम तक नहीं जानते थे लोग, अब सीधे Bangladesh T20 series में Team India की जर्सी पहनेंगे ये 4 खिलाड़ी

गायकवाड चेन्नई की तरफ से इकलौते बल्लेबाज थे जो रन बना रह थे लेकिन उनके चोटिल होने की वजह से अब चेन्नई की बल्लेबाजी और कमजोर हो गई है। चेन्नई के अभियान की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है और अब वो अपने शुरुआती 6 मुकाबलों में 5 मैच हार चुकी है जबकि 1 मैच में जीत मिली है। ऋतुराज गायकवाड के चोटिल होने के बाद अब एमएस धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई की कप्तानी संभाली है। हालांकि चेन्नई की टीम ने अभी तक गायकवाड का इंजरी रिप्लेसमेंट नहीं लिया है।

  • ऋतुराज गायकवाड– एल्बो इंजरी (हेयरलाइन फ्रैक्चर)

ग्लेन फिलिप्स– न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) भी चोटिल हो गए है। फिलिप्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में सब्सिट्यूट खिलाड़ी के तौर पर फील्डिंग कर रहे थे और गेंद को रोकते समय वो चोटिल हो गए है।

फिलिप्स इस चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गए है। फिलिप्स को अभी तक आईपीएल 2025 में प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला था। फिलिप्स ग्रोइन इंजरी के चलते अब आईपीएल 2025 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे ग्लेन फिलिप्स

फिलिप्स इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर है और वो अपनी फील्डिंग से ही मैच बदलने की क्षमता रखते है इसी वजह से उन्हें सब्सिट्यूट फील्डर के तौर पर चुना गया था। दरअसल फील्डिंग के दौरान फिलिप्स गेंद को अपने एथेलेटिसिजम से रोकने के प्रयास में चोटिल हो गया थे।

हालांकि गुजरात की टीम को अभी उनके चोटिल होने से कोई खास नुकसान नहीं हुआ है क्योंकि वो अभी प्वाइंट टेबल में टॉप 2 में है। गुजरात की टीम ने अपने 6 मुकाबलों में 4 मैच जीते है जबकि 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात की टीम ने भी अभी तक फिलिप्स का इंजरी रिप्लेसमेंट नहीं लिया है।

  • ग्लेन फिलिप्स– ग्रोइन इंजरी

लॉकी फर्गुसन– न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्गुसन (Lockie Ferguson) भी चोट के चलते आईपीएल 2025 (IPL 2025) से बाहर हो सकते है। फर्गुसन को आईपीएल 2025 के 27वें मैच में हैदराबाद के खिलाफ चोटिल हुए थे। दरअसल लॉकी फर्गुसन अपने कोटे का पहला ओवर फेंक ही रहे थे तब ही उनके हिप के पास कोई खिंचाव महसूस हुआ था और वो दो गेंद फेंककर ही फील्ड छोड़कर चले गए थे।

फर्गुसन के चोटिल होने के चलते पंजाब की टीम इस मैच में एक गेंदबाज शॉर्ट हो गई थी और उसके बाद हैदराबाद के बल्लेबाजों ने जो किया वो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। हैदराबाद ने पंजाब के खिलाफ 245 रनों के लक्ष्य का पीछा कर दिया है।

फर्गुसन के चोट के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है कि वो इस आईपीएल में आगे हिस्सा लेंगे या फिर उनका आईपीएल यहीं पर समाप्त हो चुका है। फर्गुसन आईपीएल 2025 के शुरू होने के पहले भी चोट से वापसी कर रहे थे। फर्गुसन ने चोट के चलते ही चैंपियंस ट्रॉफी मिस की थी लेकिन अब उनकी चोट को देखते हुए उनका आईपीएल में आगे खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

फर्गुसन नवंबर 2024 से लेकर अभी तक ये तीसरी बार चोटिल हुए है और उनका चोटों का लंबा इतिहास भी रहा है। फर्गुसन इसके पहले हैमस्ट्रिंग और कॉफ इंजरी के चलते पिछले कुछ महीनों से फील्ड से दूर थे और अब वो एक बार फिर चोटिल हो गए है।

Also Read: फिक्सिंग नहीं, बल्कि इस बड़ी वजह के चलते RR vs RCB मैच में अंपायर ने चेक किया Hetmyer का बल्ला, वीडियो वायरल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!