Pakistan : पाकिस्तान की टीम का क्रिकेट में कैसा हाल है हम सभी जानते हैं. टीमें एक एक रन बनाने के लिए किस तरह से परेशानी का सामना करती है किसी से छिपा हुआ नहीं है. अब पाकिस्तान की टीम ने एक और गजब का कारनामा कर के दिखाया है. दरअसल पाकिस्तान की टीम एक मुकाबले में 50 रन भी नहीं बना पाई. पाकिस्तान के 5 बल्लेबाज बिना अपना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके साथ ही जो थोड़ा टीके वो भी कुछ खास नहीं कर पाए और टीम को बड़ी निराशा हाथ लगी. आइए आपको बताते हैं कब हुआ ये मुकाबला.
ऑकलैंड से हुआ था Pakistan का मुकाबला
हम जिस मुकाबले की बात कर रहे है ये पाकिस्तान और ऑकलैंड के बीच 1989 में खेला गया था. इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान की टीम ने ऑकलैंड का दौरा किया था. इस दौरे में पाकिस्तान के हाथ लगा तो बस शर्मनाक हार. 50 ओवर के इस मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाज एक कर एक ताश के पत्तों की तरह बिखरते चले गए. इस मुकाबले में पाकिस्तान के कई दिग्गज थे. जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर रमीज राजा भी थे. लेकिन रमीज महज़ 4 रन बना कर ही मॉरिसन के बॉल का शिकार हो गए और स्मिथ को अपना कैच थमा बैठे.
Pakistan की हुई थी शर्मनाक हार
50 ओवर के इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने आती थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 26.1 ओवर खेल कर महज 48 रन ही बना पाई थी. खुद कप्तान इमरान खान 5 रन बना कर आउट हो गए थे. इस मुकाबले में मॉरिसन ने 4 और मार्टिन ने 4 विकेट चटकाए थे. वहीं जवाब में बल्लेबाजी करने आई ऑकलैंड की टीम ने महज 17 ओवर में ही इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया था.
पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान ने इस मुकाबले में 2 विकेट चटकाए थे. और आखिर में ऑकलैंड की टीम ने इस मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम किया था. इस मुकाबले के बाद पाकिस्तान के टीम की खूब थू थू हुई थी. टीम की जम कर आलोचना की गई थी.