Team India : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम को कई बड़े मुक़ाबले खेलने हैं. टीम को 5 मैचों की तेत सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है. इस दौरे पर टीम को दो मुक़ाबले और खेलने हैं. वहीं रेड बॉल क्रिकेट के बाद टीम इंडिया को वाइट बॉल क्रिकेट में वापसी भी करनी है.
क्रिकेट का क्रेज इतना बढ़ गया है कि अब हर जगह क्रिकेट को शामिल किया जा रहा है. ख़ास कर छोटे फॉर्मेट को. वहीं 2028 में ओलिंपिक में भी क्रिकेट को शामिल किया गया है. वहीं इसको लेकर टीम लगभग तय हो गयी है. जहाँ टीम इंडिया को सीधा एंट्री मिल गयी है वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है.
टीम इंडिया को डायरेक्ट एंट्री
भारतीय टीम को ओलिंपिक में डायरेक्ट एंट्री मिल गयी है. बता दें, ओलिंपिक 2028 में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जायेगा. इसका ऐलान कर दिया गया है. वहीं इसके साथ ही इसके लिए टीमों का चयन ICC रैंकिंग के हिसाब से किया जायेगा. जो टीम भी रैंकिंग में टॉप 6 में रहेंगी वो इस मुक़ाबले के लिए क्वालीफाई करेंगी.
ऐसे में भारत की टीम ICC की रैंकिंग में टॉप पर है. ज़ाहिर है की टीम डायरेक्ट क्वालीफाई करने वाली है. बभारत की टीम 57 मैच खेल कर 15425 पॉइंट्स के साथ 271 रेटिंग हासिल कर पहला स्थान ग्रहण की हुई है. ऐसे में ये साफ़ है की टीम इंडिया आसानी से क्वालीफाई कर सकती है.
पाकिस्तान की टीम होगी बाहर
वहीं अगर हम पडोसी मुल्क की बात करे तो पडोसी मुल्क बीना एक भी मैच खेले इस रेस से बाहर होने वाली है. दरअसल टीम ICC रैंकिंग में टॉप 6 में कहीं दिखाई नहीं दे रही है. टीम फ़िलहाल टी20 रैंकिंग में 8वें स्थान पर है. टीम को इस अगर ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करना है तो अपनी रैंकिंग सुधारनी होगी.
लेकिन पाकिस्तान के लिए ये इतना आसान भी नहीं होने वाला है. टीम ने 47 मुक़ाबले खेल कर 10854 पॉइंट्स और 231 रेटिंग के साथ 8वां स्थान पाया है. ऐसे में टीम के लिए ये आसान नहीं होगा की वो उछाल प्राप्त करे, लेकिन अगर टीम को ओलिंपिक में खेलना है तो टॉप 6 में जगह पानी होगी.
ये भी पढ़ें : पंत हुए चोटिल तो चौथे टेस्ट के लिए भारत के नए उपकप्तान का नाम आया सामने, गंभीर के लाडले को जिम्मेदारी
ये टीमें कर सकती हैं क्वालीफाई
वहीं गारा हम क्वालीफाई करने वालीं टीमों को देखें तो कई ऐसी टेमिन हैं जो बेहद आसानी से क्वालीफाई कर सकती हैं. अगर हम ताज़ा रैंकिंग पर नज़र डाले तो पहले स्थान पर भारत की टीम ही तो वहीं दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया और तीसरे स्थान पर इंग्लैंड की टीम है. चौथे पर न्यूज़ीलैंड की टीम मौजूद है और पांचवे स्थान पर साउथ अफ्रीका मौजूद है.
वहीं छठे और अंतिम स्थान पर वेस्ट इंडीज की टीम मौजूद है. पाक्सितान की टीम का नाम इन 6 स्थानों में कहीं भी नहीं है, ऐसे में अभी के आधार पर ये 6 टेमिन ही ओलिंपिक 2026 के लिए क्वालीफाई करते हुए दिख रहीं हैं.
ये भी पढ़ें : रणजी खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, पिछले 3 टेस्ट से हो रहा फ्लॉप, चौथे में भी मौका दे रहे कोच गंभीर