Pakistan
Pakistan

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों से कुछ ठीक नहीं रहा है। इसी वजह से इस टीम को लगातार ट्रोल किया जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी से भी पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी और इसी वजह से सभी समर्थक टीम में बड़े बदलाव की मांग कर रहे थे। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के द्वारा टीम में बड़े बदलाव कर दिए हैं।

दरअसल बात यह है कि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा न्यूजीलैंड दौरे पर खेली जाने वाली ओडीआई और टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान किया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा रिजवान से कप्तानी छीन ली गई है तो वहीं बाबर को स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

मोहम्मद रिजवान नहीं होंगे Pakistan के कप्तान

Babar Azam and Mohammad Rizwan
Babar Azam and Mohammad Rizwan

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के द्वारा न्यूजीलैंड दौरे पर खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए जिस स्क्वाड का ऐलान किया गया है उस टीम में कप्तान मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं दी गई है। इनकी जगह पर ऑलराउंडर सलमान अली आगा को टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। हालांकि ये ओडीआई टीम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

बाबर आजम को भी किया गया बाहर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के द्वारा न्यूजीलैंड दौरे पर खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए सलमान अली आगा की कप्तानी में जिस टीम का ऐलान किया गया है, उस टीम में बाबर आजम को भी जगह नहीं दी गई है। हालांकि ओडीआई टीम में इन्हें बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज शामिल किया गया है। बाबर के चयन न होने के पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि, पाकिस्तान की मैनेजमेंट अब टी20 क्रिकेट में दूसरे ऑप्शन की तरफ देख रही है।

न्यूजीलैंड दौरे पर ओडीआई सीरीज के लिए Pakistan Cricket Team

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सुफियान मोकीम और तैयब ताहिर। 

न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज के लिए Pakistan Cricket Team

सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम और उस्मान खान। 

इसे भी पढ़ें – KKR के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स ने भी किया अपने कप्तान का ऐलान! टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी को जिम्मेदारी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...