Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले वनडे, टी20 और टेस्ट फॉर्मेट के लिए टीम स्क्वॉड का चयन किया है. टेस्ट फॉर्मेट के लिए बोर्ड ने कप्तानी की जिम्मेदारी शान मसूद (Shan Masood) को प्रदान की है वहीं वनडे और टी20 के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी मोहम्मद रिजवान को मिली है.
इसी बीच हम आपको पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान के तौर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेली गई एक ऐसी दोहरी शतकीय पारी के बारे में बताने वाले जिसमें उन्होंने 266 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. अगर आप भी उस पारी के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.
बाबर आजम ने स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान के लिए खेली थी 266 रनों की पारी
साल 2014 में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान और बैंक बैंक लिमिटेड के बीच हुए फाइनल मुकाबले में टीम के लिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 266 रनों की पारी खेली थी. 266 रनों की पारी खेलने के लिए बाबर आजम ने 435 गेंदों का सामना किया है. बाबर आजम (Babar Azam) ने अपनी इस पारी में 29 चौके और 5 छक्के की मदद से महज 34 गेंदों पर 146 रन बना दिए थे.
बाबर की 266 रनों की पारी भी गई थी बेकार
स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान और हबीब बैंक लिमिटेड (HBL VS SBP) के बीच हुए मुकाबले में स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान ने पहली पारी में 162 रन बनाए थे. जिसके बाद हबीब बैंक लिमिटेड ने अपनी पहली पारी में 356 रन बनाए.
उसके बाद दूसरी पारी में स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान ने बाबर आजम (Babar Azam) की 266 रनों की पारी की मदद से 8 विकेट के नुकसान पर 527 रन बनाए थे और उसके बाद चौथी पारी में हबीब बैंक लिमिटेड ने 7 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए थे और इस तरह पहली पारी के आधार पर हबीब बैंक लिमटेड ने मुकाबला अपने नाम किया था.
बाबर आजम का हुआ टेस्ट टीम में कमबैक
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज के अंतिम 2 टेस्ट मैच से पहले टीम से बाहर कर दिया गया था. उसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेलने का मौका मिला था. जिसमें उनका प्रदर्शन अच्छा था. जिस कारण से अब बाबर आजम को रेड बॉल क्रिकेट में एक बार फिर कमबैक करने का मौका मिला है.